मंज़िल तो मिल ही जायेगी,
पहले ज़रा राश्तों का मजा लो।
दिल तो सबका ही टूटना है एक दिन,
तो कुछ दिन पहले आशिकी का मजा लो।।
__मॉडेस्ट__
-
की कोई मुझे पसंद करता है या नहीं
क्योंकि किसी को इंप्रेस करने के लिए प... read more
तू,तेरा अहम,और तेरी हरकतें,
तुझे उल्लू बना सकती है मेरे दोस्त।
मेरी बराबरी के काबिल नही,
मानता हूं दुनिया में बहुत होंगे मेरे जैसे,
पर मेरे भाई तू उनमें शामिल नहीं।।
__मॉडेस्ट__
-
अंगारों से खेलने वाले,
लपटों से कभी डरते नहीं।
और तेरे जैसे छोटे परों वाले पंक्षी,
मेरे यार कभी ऊंची उड़ान भरते नहीं।।
__मॉडेस्ट __-
कठिनाइयां कतनी भी क्यों न हो
तुम हार नहीं जाना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज क्यों न हो
समंदर कभी सूखा नहीं करते।।
__मॉडेस्ट __-
यादें बड़ी भयानक है,
उन्होंने कैसे शीस कटाया होगा
कटते ही शीस महावीरों का,
कौन नहीं पछताया होगा,
ऐसे वीर जवान जब देश ने खोए
तब सारा संसार ही रोया था
आजादी के अंतिम क्षण तक,
एक बच्चा तक चैन से नहीं सोया था।।
Happy republic day to aal Indians
__मॉडेस्ट__
-
दिल दर्द तो आंखें आंसुओं से भरी हैं
दृगो को खोल मुसाफिर खुशियां दरवाजे पर खड़ी है
छोड़ कर एक बार मलाल को देख जरा
किस तरह से कायनात चाहतों से भरी हैं
__मॉडेस्ट__-
जब जरूरत थी तब साथ नहीं दिया,
अब कहते है, एटीट्यूड आ गया है तुम में।
तुम पहले जैसे नहीं लगते।
मैने भी कह दिया जलो,और जलो,
क्योंकि जलने के पैसे नहीं लगते।।
__मॉडेस्ट__-
पारों को खोल जमाना उड़ान देखता है,
जमीं पे बैठ कर क्या आसमान देखता है।
तु उड़ चलेगा जिस दिन पंख फैला कर हवा में,
देखना कैसे हर कोई तुझे हैरान देखता है।।
__मॉडेस्ट__
-
खुशबू बनकर फूलों से उड़ा करते है,
बनकर के धुआं आसमां पर छाया करते हैं।
और हमे क्या रोक पाएगी दुनियां,
हम पंखों से होंसलों से उड़ा करते हैं।
__मॉडेस्ट__-
आंखो में ले कर आए थे।
सपने सितारों के।
और रह गए खो कर।
दुनिया की झूठी बहारो में।
तभी गुम हुई मंजिल,
खयालो के नजरों में।।
__मॉडेस्ट__
-