-
Anuj Subrat
(Anuj Subrat)
10 Followers 0 Following
मलाल तेरे छोड़ जाने का यूँ रहा
ना हम रहे ना हमारा वक़्त रहा....
हुस्न तेरा चाँद-सा, नुक्स निका... read more
ना हम रहे ना हमारा वक़्त रहा....
हुस्न तेरा चाँद-सा, नुक्स निका... read more
Joined 10 April 2020
26 SEP 2021 AT 21:17
मियाँ जी बताते है ‘सुब्रत’ ख़ुश थी वह वलीमे में
समझाए तुमको ऐ दिल वो न मेरी थी न मेरी बनी....
~©अनुज सुब्रत
-
25 SEP 2021 AT 18:12
सियाह-रातों का सवेरा क्यों नहीं होता
मेरा दिल अब मेरा क्यों नहीं होता
नशेमन को मेरे किसने उजाड़ दिया
अब कहीं भी मेरा बसेरा क्यों नहीं होता
ज़िंदगी की तमन्ना कब थी याद नहीं
ज़िंदगी अब तेरा भरोसा क्यों नहीं होता
मेरी उड़ान को क़फ़स देने वाले सुन ले
तेरे साथ भी मेरे जैसा क्यों नहीं होता
आते जाते है लोग मेरे नसीब में ‘सुब्रत’
पर कोई भी शख़्स तुम-सा क्यों नहीं होता.....
~©अनुज सुब्रत-