Anuj singh Rajpoot   (Anuj Singh Rajpoot)
510 Followers · 399 Following

read more
Joined 3 June 2021


read more
Joined 3 June 2021
21 MAY AT 11:59

हर रिश्ता लोग निभा सके
सबमें वो बात नहीं होती
हमारे दोस्त ही हमारा
सुकून हुआ करते थे....
पर अक्सर उनसे हमारी
मुलाकात नहीं होती

-


7 APR 2023 AT 12:33

जीवन का हर पल मस्त हो
उन लोगों का साथ छोड़ो
जो कि खुदगर्ज हो

-


7 APR 2023 AT 7:48

तेरे इश्क का जादू मुझ पर
इस कदर छाने लगा,
कि जिधर देखूं उधर ही
तू नज़र आने लगा।

गलियों की खामोशी और
नदियों की आवाज में,
बारिश की टप -टप और
सन्नाटे भरी रात में।

सुबह के सूरज और
रात के चांद में,
अपनी डायरी और
दिल से निकलने वाले
हर अल्फाज में।

फूलों की खुशबू और
खिलते हुए गुलाब में,
हर जगह तू ही नजर आए मुझे,
मेरे बीते हुए कल और
आने वाले आज।

हिंदी,अंग्रेजी और
इतिहास की किताब में,
हे पॉलिटी मुझे तू ही नजर आए,
इस कठिन जीवन के राज मे।

-


7 APR 2023 AT 7:40

हमारे जीवन का
सारांश अलग है,
हमारी मंजिल का
पैगाम अलग है।

लोगों के सफर की नावें
धीरे-धीरे पार होती हैं,
हमारे सफर का तो
मुकाम ही अलग है।

पत्थरों के पिघलने का
अंदाज अलग है,
बच्चों की खिलखिलाहट की
आवाज अलग है।

खुशियों भरी परिवार की
बात अलग है,
और जीवन जीने का
राज अलग है ।

-


6 APR 2023 AT 20:41

पर इस खुदगर्ज दिल ने उनसे शिकायत तक नहीं की

-


5 APR 2023 AT 23:04

तेरे गहनों की आवाज सुनकर बहक जाते हैं मेरे सुबह-शाम,
और कहते हैं मुझसे,क्या यही है मेरे जीवन का मुकाम?

-


5 APR 2023 AT 22:50

हम कदम बढ़ाते चले
मां बाप का परछाया साथ आएगा।

-


5 APR 2023 AT 6:34

ख्वाहिशें खत्म नहीं होती सपनों के खो जाने से
अरे हम तो वो है जो ये भी नहीं मानते
कि कोई मर गया
सिर्फ़ उसके सो जाने से

-


4 APR 2023 AT 23:47

न जाने एक आस लगी थी

-


4 APR 2023 AT 23:39

हर रिश्ता लोग निभा सके सबमें वो बात नहीं होती
हमारे तो दोस्त ही हमारा गुरूर है
पर अक्सर उनसे हमारी मुलाकात नहीं होती

-


Fetching Anuj singh Rajpoot Quotes