हर रिश्ता लोग निभा सके
सबमें वो बात नहीं होती
हमारे दोस्त ही हमारा
सुकून हुआ करते थे....
पर अक्सर उनसे हमारी
मुलाकात नहीं होती
-
Madhya Pradesh
Birthd... read more
जीवन का हर पल मस्त हो
उन लोगों का साथ छोड़ो
जो कि खुदगर्ज हो-
तेरे इश्क का जादू मुझ पर
इस कदर छाने लगा,
कि जिधर देखूं उधर ही
तू नज़र आने लगा।
गलियों की खामोशी और
नदियों की आवाज में,
बारिश की टप -टप और
सन्नाटे भरी रात में।
सुबह के सूरज और
रात के चांद में,
अपनी डायरी और
दिल से निकलने वाले
हर अल्फाज में।
फूलों की खुशबू और
खिलते हुए गुलाब में,
हर जगह तू ही नजर आए मुझे,
मेरे बीते हुए कल और
आने वाले आज।
हिंदी,अंग्रेजी और
इतिहास की किताब में,
हे पॉलिटी मुझे तू ही नजर आए,
इस कठिन जीवन के राज मे।-
हमारे जीवन का
सारांश अलग है,
हमारी मंजिल का
पैगाम अलग है।
लोगों के सफर की नावें
धीरे-धीरे पार होती हैं,
हमारे सफर का तो
मुकाम ही अलग है।
पत्थरों के पिघलने का
अंदाज अलग है,
बच्चों की खिलखिलाहट की
आवाज अलग है।
खुशियों भरी परिवार की
बात अलग है,
और जीवन जीने का
राज अलग है ।-
तेरे गहनों की आवाज सुनकर बहक जाते हैं मेरे सुबह-शाम,
और कहते हैं मुझसे,क्या यही है मेरे जीवन का मुकाम?-
ख्वाहिशें खत्म नहीं होती सपनों के खो जाने से
अरे हम तो वो है जो ये भी नहीं मानते
कि कोई मर गया
सिर्फ़ उसके सो जाने से-
हर रिश्ता लोग निभा सके सबमें वो बात नहीं होती
हमारे तो दोस्त ही हमारा गुरूर है
पर अक्सर उनसे हमारी मुलाकात नहीं होती-