जो बचे है अब चंद दिन ये सदियों का सफर लगता है
आपके इंतजार को घर का कोना कोना राहें तकता है
रब ही जाने अब आपके बिन कैसे ये दिल बहलता है
रब से जो की फरियाद वो भी मुस्कुरा कर बोला सब्र कर कि चाँद को आँगन तक उतरने में वक्त तो लगता है ।-
Be happy and make others happy.
Thats th... read more
मीत नही चाहे कोई मन का
हर कोई चाहे एक गुलाम
चाहे नर हो या हो नारी
हर कोई चाहे शीर्ष मुकाम
न कोई चाहे एक दूजे के सुख दुख सुनना सबको ही है काम तमाम
प्रेम मधुर सुंदर हो जीवन मिलकर नही कर सकते क्या ऐसा कुछ काम ।।-
अब जो रिश्तों में बंधा हूं तो ये राज खुला है मुझ पर,
क्यूं परिंदे उड़ नही पाते परों के होते ।।-
क्यूं उसी एक शख्स से उम्मीद लगाई मैंने,
बाहर जो निकलकर देखा ग़म से,
अपने लिए दुनिया दीवानी पाई मैंने ।।-
कोई हलचल है न आहट है न सदा है कोई,
लगता है दिल की दहलीज पर चुपचाप खड़ा है कोई ।।-
मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे उस वक्त बहुत याद आएगी,
मेरी जान
जब तुझे हंसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होंगे ।-
If You Fall in Love Send Words,
I Will Come if I am Alive,
OR
If I am not
i will come through your tears,
through you feelings,
And through your dreams.-
Everyone wants to hear the truth and demands loyalty
But the moment you utter a word of truth or try to correct them you become their biggest enemy.-
सूरत तो बाखुदा से तेरी लाजवाब थी,
नाज ओ अदा ने तेरी और कहर ढा दिया ।।-