वो दे गयी एक निशान, निशानी में अपनी....!!
जो रहती थी मुस्कान हर परेशानी में अपनी....!!
और पहला इश्क़ इसलिए भी याद रहेगा मुझको,
करके बर्बाद हुए थे हम जवानी में अपनी....!!-
-Wish me on -23rd july
-Never stop till perfection is reached, and it's neve... read more
चलो कुछ मीठी यादें बनाते हैं मिलकर.....
यूँ ही ना जाये बर्बाद जवानी हम दोनों की.....
चलो एक प्रेम कहानी का किस्सा बनें हम दोनों,
फिर मुक्कमल हो एक कहानी हम दोनों की....-
एक बार फिर मोहब्बत करनी है.....
एक बार फिर आशिक़ होना है.....
चले जाओ रुला कर बेशक मर्जी है तुम्हारी,
फिर एक दिन तुमको भी मेरे लिए रोना है.....-
उसने खुद को सजाया है......
इसलिए इतना उजाला है शायद......
और आज चाँद नहीं निकला आसमान में......
उसने अपने झुमके में डाला है शायद.......-
तुम्हारे आने से लबों पर आ जाती है मुस्कान कहती है...
हम एक हैं फिर क्यूँ है ये दूरी दर्मियान कहती है...
और गनीमत है कि मेरा चुप रहना भी खलता है किसीको,
एक लड़की है जो मुझे अपनी जान कहती है...-
तू, तेरा रूप, तेरे होंठ, तेरी आँखे, ये मेरे दिल के कातिल कितने हैं .....
प्यार, भरोसा, दिल, मोहब्बत में सब देना पड़ता है, बताओ मुझे हासिल कितने हैं .....
और मैं कभी इस जतन से डूबना चाहता हूँ तुझमें ....
मुझे सारे कभी फुरसत से गिनना है ,की तेरे जिस्म पर तिल कितने हैं ......-
उनको अंधेरे में रहने की आदत है, वो अपने घर में झरोखा दें जरूरी है क्या....
हज़ारों आशिक हैं उनके, वो सबको मौका दें जरूरी है क्या....
कुछ शायर बन जाते हैं मोहब्बत में, कुछ बेचारे मर जाते हैं,
मोहब्बत में हर बार लड़के ही धोखा दें जरूरी है क्या....-
कि मौसम बरसात का भी अच्छा है....!
जब भिगा दे तो आँसू नज़र नहीं आते.....!!-
लोग मोहब्बत में सुधर जाते हैं मैंने देखा है....
गर बिखरे हो तो सवर जाते हैं मैंने देखा है....
इश्क़ करने से पहले उससे उसकी मर्जी भी पूछ लेना,
लोग एकतरफा मोहब्बत में मर जाते हैं मैंने देखा है....
-
कांटे तो खामखाँ बदनाम हैं जनाब....!
सच पूछो तो ये तन्हाइयां ज्यादा चुभती हैं....!!-