Only Science and Stire are capable of doing the impossible.
-
चारा नही , इस बार अच्छा काम करेंगे
बेटे जो बने है मंत्री , धन्यवाद करेंगे
हंसते हुए लालू ने राबड़ी से ये कहा
आराम से अब हम चारोंधाम करेंगे-
भाजपा उनके लिए अब काॅटा हो गया
था जो फायदे का सौदा अब वो घाटा हो गया
भ्रष्टाचारी कह के निकाला था जिसको
वही भ्रष्टाचारी अब भतीजा हो गया-
डुबती नाव को बचाना ही पड़ेगा
तरीका कुछ नया निकालना ही पड़ेगा
यही सोच के "अधीर" अ-धीर हो गए
पार्टी के लिए एक नया शूल हो गए
-
हम खड़े हैं लड़ने को , खरीदी जीत नहीं चाहिए
चाहिए रोटी मगर ,भीख नहीं चाहिए
दिन में देखे सपने , सोने नहीं चाहिए
चाहिए सफलता मगर ,ठगी की नहीं चाहिए
उनकी झोपड़ी पर आग नहीं ,दीपक होना चाहिए
चाहिए जलना मगर , बुरी सोच चलनी चाहिए-
कुछ किये पूरे , कुछ अधुरे छोड़ दिये
जिंदगी की गाड़ी, किस्मत के रस्ते छोड़ दिये
चले तो खूब पर मंजिल नहीं मिली
शायद किसी ने हमारे रास्ते बदल दिये-
तुझे 'ईश्क' लिखू या फिर अपना 'काम' लिखू
तेरे लिए मै कैसा पैगाम लिखू ?
मिले थे हम , तारो भरी रात मे
आज सो जाऊ या तेरा इंतजार करू-
कांग्रेस का इस बार प्लान बड़ा था
जितने का गुजरात ख्याल बड़ा था
लेकिन फिर से पुराना बवाल हो गया
कांग्रेसी 'सरदार', 'कमल' खिलाने को तैयार हो गया-
चुप नही बैठेगे ये ऐलान हो गया
ट्विटर के बिकते ही वो उर्जावान हो गया
कही ट्रम्प तो कही कंगना कही फलाने
फ्रि स्पिच वालो मे जश्न का माहौल हो गया-
तुम चार करोगे , तो हम पाॅच करेंगे
रैली के आकड़ो मे हम टाॅप करेंगे
बढ रहा है कोरोना तो क्या हो गया
वोट के बाद , हम जय श्रीराम कहेंगे-