Anuj Kumar Pandey   (अनुज कुमार पांडेय)
283 Followers · 276 Following

read more
Joined 20 August 2019


read more
Joined 20 August 2019
18 JUN AT 8:13

मेरी आंखों से जब खुद को देखती हो तुम
खुद में खुद को समेट लेती हो तुम
अपनी आंखों की गुस्ताखियाँ कहूं या तेरी आंखों कि कहानियां
अपनी आंखें मुझसे चुरा कर जब मुस्कुराती हो तुम,
सुंदर को और ज्यादा सुंदर बना देती हो तुम।

-


17 JUN AT 8:14

यें बरसाते यें बारिश कि बूंदें
ये बादल ऐसा टूट के बरसे
मिलने को तुम्हारा दिल भी तरसे
कभी भी तो ऐसा हो...
तनहाई हो, दिल हो, बूँदें हों, बरसात हो
और तुम आओ....

-


16 JUN AT 23:33

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

-


12 APR AT 21:25

फिज़ा में मौसम-ए-गुल की तारीफ़ क्या करूं,
इतनी हसीन रुत में फितरत से गद्दारी कैसे करूं,
तेरा दामन हो तेरा दिल हो या फिर तेरी आँखें,
कमबख्त गुजरता वक्त से वफादारी कैसे करूं।

-


19 MAR AT 22:47

"खामोश सा माहौल है बैचेन सी ये करवट,

"न आंख लग रही है, न रात कट रही है।।

-


19 MAR AT 22:20

एक रात एक बात लिखूंगा ,
खुद को दाग़, तुझे साफ लिखूंगा ।।

हक़ीकत में तू कभी मिलेगा नहीं,
एक किताब में अपनी मुलाकात लिखूंगा।।

-


28 JAN AT 15:26

चूमा जो उनके माथे को तो...
बगावत उनकी गर्दन ने की...!
सरक कर मेरे होंठ जो उनके होंठ पे आई..
तो उनकी कमर ने ख्वाहिश मेरे हाथों की..!

-


23 JAN AT 22:17

ना जख्म भरा, ना शराब सहारा हुई
ना वो मिले, ना मोहब्बत दुबारा हुई 💔

-


23 JAN AT 22:14

किन शब्दों में लिखूं तेरी कमी को
बस तेरे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है💔

-


23 JAN AT 22:09

मसला ये नहीं है कि तुम मुझे मिले नहीं
दर्द इस बात का है कि हम तुम्हे भूले नहीं💔

-


Fetching Anuj Kumar Pandey Quotes