कभी भी इमोशनल होकर किसी को अपना पूरा सच न बताएं
क्योंकि बाद में वही इंसान आपके उस सच का जमकर मजाक उड़ाएगा।-
पृथ्वी शेषनाग पर टिकी है, शेषनाग समुद्र में है और समुद्र पृथ्वी पर है!!😇 नमक चाटकर महुआ दारू मारे थे क्या ग्रंथ लिखते वक्त?
-
कभी-कभी इंसान...
सच में तक जाता है...
ख़ामोश रहते रहते...
दर्द सहते सहते...
सब्र करते करते...
उम्मीद रखते रखते...
रिश्ते निभाते निभाते...
सफाई देते देते...
और अपनों को...
मनाते मनाते...-
We are morally corrupt “Nation” my only wish is to leave this rottin country.
You are free to call me Anti-National☺️
-
चांद की रोशनी में भी ना जाने कैसा
सुरूर होता है,
हम जिसे भी चाहते हैं वो अक्सर
हमसे दूर होता है..!!-
चापलूसी का जहरीला प्याला तब तक आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जब तक आपके कान उसे अमृत समझ कर पी नहीं जाते।
-
आज मैंने इस मतलबी दुनिया में दो कटु सत्य का सामना किया। पहला अपने सिवा कोई अपना नहीं होता और दुसरा खुद के सिवा कोई खुदा नहीं है।
-
मैं अवलोकनकर्ता बनना चाहता हुं,
अनुसरणकर्ता नहीं।
ये मेरी जिंदगी की तमन्ना है।-