Anuj Jain  
1.4k Followers · 93 Following

Insta: @anujjain2318
Joined 25 January 2019


Insta: @anujjain2318
Joined 25 January 2019
10 MINUTES AGO


All aspire it
All want to be one
In all they do
In all they think
But is it really lone
In being number one
I guess no
For without none
No progress conceivable.

-


33 MINUTES AGO

आई थी सहूलियत बन कर
ज़रूरत बन गयी हो
हर हिस् काबिज़ कर चुकी हो
रह नही सकते तेरे बिना अब
ज़िंदगी की ज़िंदगी बन गयी हो
दौलत तुम माशूका हो गयी हो

-


AN HOUR AGO

कोई भी बात नही
पर कोई बात थी
याद अब कुछ आता नही
पर कोई तो बात थी
उंगली पे धागा भी बंधा
करनी वो बात थी
होगी ज़रूरी ज़रूर
जो भी बात थी
करें क्या अब
क्या वो बात थी
याद जब आयेगी, कह देंगे
तुच्छ सी बात थी

-


4 HOURS AGO


कितना कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं उसमे कमी
हर बात पर होता उद्विग्न
हर बात लगती विपदा बड़ी
अपनी सामर्थ का नही ज्ञान
मन पर बादल छा जाते हैं
जो सामने होता कोई काम
एक बूँद मानिंद जो ले ठान
बने मोती हरिऔध महान

-


7 HOURS AGO

ज़िंदगी खुश होगी बसर धीरे-धीरे

-


22 HOURS AGO

लाशों के ढेर
खाने के लिए जमा
जिंदा लाशों के हुजूम
बलात्कार और शोषण
धर्म के नाम पर लूट
तुम भी देखते हो सब
हम होते विचलित
पर तुम नही
तुम खुदा जो हो

-


22 HOURS AGO

Rubies and lillies
Mangoes and rain
Heat wave wanes
July onset of season change.

-


YESTERDAY AT 19:51

Jacket that I wore
Jaws dropped to the floor
Jealousy overcame the onlookers
Jabberwocky and jokers all
Just couldn't bear to see me shine
Juvenescence not theirs to be had.

-


30 JUN AT 21:36

Vibrancy of summer
Blossoming nature,
Aroma of roses,
Flavor of mangoes,
Juno's gift,
Makes way for Caesar's weeks.

-


30 JUN AT 21:16

तो होता सब तटस्थ
न हम कुछ करते
न तुम करते कुछ
नामुमकिन का होता बोलबाला
शायद खुदा भी राहत की साँस लेता
और सोचता मुमकिन है नही
और सोने से पहले कहता
अच्छा हुआ पल्ला झाड़ा

-


Fetching Anuj Jain Quotes