Mandir me hindu, Masjid me musalman
Dekha har shehar har gall na mila kahi insaan
Katal ho jate yaha leke dharam ka naam
Meri jnam bhumi pr bnana begharo ke mkaan
Kya haseen hoga sarhade mitane ka elaan
Sabhi dharmo ka ho ek dharmik sthan
Rooh me ram dil me islam zuban pr nanak tera hi naam-
इंसानियत ने कहा क्यू मेरी फिक्र करते हो
अपने अल्फाज़ो में क्यू मेरा ज़िक्र करते हो
जीवित को ना खाना, मरो के श्राद्ध करते हो
क्यों लिखे मेरे शब्दों पर तुम विवाद करते हो
देश का बंटवारा कराने वाले नोटों पर छप गए
सुशांत को इंसाफ दिलाने वाले अभ क्यों थक गए
बच जाता सलमान अगर होता ना वो खान
ना मंदिर ना मस्जिद
मेरी जन्मभूमि पर बनाना बेघरों के मकान
कई शायर है मुझसे बेहतर
कोई क्यों मुझे फिर याद करे
पर भुला ना पाएंगे वो उसे
जो शायर दिल की बात करे-
कल निकल जाएंगे तिरंगे जो रखे है किसी कोने में
कई देशभक्त जाग जाएंगे तारीख देख कर-
करोड़ों के स्कैम होते है राजनीतिक सपोर्ट से
लोगो से क्या लेना हमे मतलब है वोट से-
अफगान में तालिबान, पहाड़ो में उफान
सात महीनों से बैठा है सड़कों पर किसान-
किताबों में न ज़िक्र उसका जो पाठ
जिंदगी ने सिखाया
ना पता लगा पुलवामा में वो ट्रक
कहाँ से आया-
बगावती मेरे विचार शब्द मेरे अनमोल
युवा मेरे देश के बेखौफ मुँह पर बोल
-
ना जुदा होने के किये थे
जो पक्के वादे
मेहज़ तस्वीरों में कैद हो कर
रह गई यादें-
अमीर घपलेबाजों के पीछे विदेशों में भटकते है
जेलों में बेगुनाह आज़ादी को तरसते है
-