अनुभूति एक पहेली   (©अनुभूति_एक_पहेली)
1.3k Followers · 48 Following

read more
Joined 21 May 2019


read more
Joined 21 May 2019

जहां पर नहीं है अपनापन,
वहीं पर होता है अकेलापन।

-



सारी व्यर्थ रही सादगी मेरी,
जबसे देखी आवारगी तेरी।

-



तस्वीर बता रही है ये दुल्हन अभी नई नई बनी हैं,
ज़िंदगी के बुरे पड़ाव से अभी तक गुजरी नहीं है।

-



तुमने याद नहीं रखा उस बात का खेद नहीं,
पर तुम मुझे भूल गए उस बात का खेद रहेगा।

-



कह भी दो अपने दिल की बात,
तेरे वजूद का पता नहीं हैं
पर मेरा वजूद अब खोने को है।

-



Jab mere dost mujse puchte hai
Kese ho..?
Tab Main I am oky but

-



सुनो

ख़ुद से बिछड़ जाएंगे,
जो ख़ुद से ही गैर हो जाएंगे
तो किसी के भी न रह पाएंगे।

-



नहीं देखा जाता है हमसे अब ये ख्वाब तुम्हारा,
सुनो तुम्हें इस जन्म में ही हकीक़त बनना होगा।

-



मैं भी चाहती हूं कि
तुम बहुत खुश रहो,
पर मेरे बैगर नहीं।

मैं भी चाहती हूं कि
रहो थोड़े से दूर,
पर मुझसे दूर नहीं।

मैं भी चाहती हूं कि
मांगो वो मिल जाएं,
पर मेरे बिना नहीं।

-



देखते देखते
लगभग
साढ़े दस बजे
से पहले
वो खर्राटे मारते हुए
चल पड़ता है
किसी हसीना के
दरवाजे पर
दस्तक
देने।

-


Fetching अनुभूति एक पहेली Quotes