मन में रख तू आस
माना आज समय कठिन है
रख तू अपनी हिम्मत पर विश्वास
रास्ते बना और चल मंज़िल की ओर
एक दिन जरुर सफल होगा तेरा प्रयास-
https://www.fac... read more
तो बस प्यार को ही पनपने दें
क्या फर्क पड़ता है कि
कौन ज्यादा या कौन कम प्यार करता है
प्यार तो सिर्फ प्यार ही होता है
इसमें कोई शक और सवाल नहीं होता है-
भरसक तुम प्रयत्न करना
जब तक खुद से ना मानोगे हार
संभव ही नहीं तुम्हारा हार जाना-
कांटों से गुजरकर जब हम
गुलाब को पाते हैं
वो खुशी ही अलग होती है
उस खुशबू की
ये काटें ही तो गुलाब को पाने की
अहमियत बताते हैं
हिफाज़त भी करते हैं वो
अपने उस बेशकीमती गुल की
कामयाबी भी कुछ ऐसी ही तो होती है
जिंदगी के थपेड़ों से गुजरकर जब हम
उस नामुमकिन सी मंजिल को पाते हैं
बात ही अलग होती है उस कामयाबी की-
अच्छे किरदार पनपते हैं
बातें तो सब कर लेते हैं समझदारी की
भीड़ की इस दुनिया में कुछ लोग ही होते हैं
जो आपको समझते हैं-
जब जीत की खातिर नई राह चुनोगे
जब हर कठिनाई से कभी डरोगे कभी जीतोगे
बाधाएं तो बहुत ही आएंगी तुम्हारी राह में
कभी जीत का जश्न तो कभी हार महसूस करोगे
लेकिन कुछ भी हो जाए इतना ध्यान रखना
उम्मीद जब तलक है तब तलक हार ना मानोगे
रुक कर थोड़ी देर सुस्ता लेना फिर चलने को
पर सपने को अपने थमने मत देना
तुम अपने मन में कोई संशय मत रखना
एक दिन तुम जरूर अपनी सफलता का परचम लहराओगे
-
और भागना कोई हल भी तो नहीं
जो कभी गिरा ना हो, निराश ना हुआ
कोई बिना कठिनाई के सफल भी तो नहीं
-
एक thank you तुम्हें
तुम सिर्फ़ कलम नहीं
भाषा हो मेरी
शब्दों को पिरोकर
नए भाव को जन्म देते हो
एक अंधकार में तुम
आशा हो मेरी-
हम हर तजुर्बे को परखेंगे
थोड़ी राह मुश्किल है तो क्या
कभी गिरेंगे, कभी संभलेंगे
ठोकरें तो रास्ते की निशानी है
हम हर ठोकर से सीखेंगे
हारते हुए ही सही लेकिन
एक ना एक दिन ज़रूर जीतेंगे-
आधी प्याली चाय
थका हुआ चश्मा
बिखरे हुए कुछ पन्ने
राह देखती कलम
और मन में कुछ विचार
आधे - अधूरे से सब
मुकम्मल होने को तैयार
और दुविधा में हम
क्या लिखें
आधेपन की क्या परिभाषा दें
आधा भी तो कभी पूर्ण था
और अपना कुछ खोकर ही तो
इतना भी बच पाया है
अधूरे की बात खास होती है
पहले पूर्ण था और अब भी
पूर्ण हो सकता है
ख्याल का क्या है
कुछ भी आ सकता है
-