फिर उसके बाद मैंने कुछ नहीं खोया...🫠
-
Lover of Songs, Biopics, Foody & Moody 🙂
Instagram I... read more
A Request to Private, Public & Corporate Sector!
Please Do Not Disturb Biharis During Chhath Puja.
I Repeat, Please Don't Disturb!
Thank You!-
May This Diwali Bring Joy, Peace, Success, Laughter,
Health and Endless Happiness to Your Home & Life.
Wishing You a Festival Filled with Love & Warmth!
Happy Deepawali To You!
शुभ दीपावली!-
कभी जिनसे रोज मुलाकातें होती थी,
रोज शाम महफिलें सजती थीं
आज वो सब Contact में हैँ...
कितना अजीब है, किन्तु यही सत्य है!-
कुछ अंजान रस्तों से गुज़र कर आये हैं,
खट्टे-मीठे अफसाने यारों के संग बना कर आये हैं|
सबकुछ अल्फ़ाज़ों में बयान करना मुमकिन नहीं,
पर बहुत से अनमोल नज़ारे आँखों में बसा कर आए हैं|
शुक्रिया वादी-ए-कश्मीर तेरा, बहुत से गम बांटे तुझसे;
और बहुत सी खुशनुमा यादों का पिटारा अपने साथ लेकर आएं हैँ!
- प्रतिभा-
I Try to be Perfect, Although I am Not.
But, The Best Part is I am Always Real.-
अजीब बात है कि
इंसान घर से बाहर, दूसरे लोगों पे अपने पैसे लुटाता है,
और घर में, अपने लोगों से ही पैसे का हिसाब करता है!
इस क्रम में वो अपना रिस्ता, उम्र, जिम्मेदारी,
प्रतिष्ठा, गरिमा आदि सब भूल जाता है;
और कही वही इंसान बेगानी शादी में, अब्दुल्ला दीवाना होता है...!-
जिस पंछी को पेड़ की डाल से प्यार हो जाये,
वो कभी खुले आसमान में उड़ नहीं सकता!-