Anubhav Saxena  
99 Followers · 150 Following

न में शायर हूँ न शायरी किया करता हूँ
बस दिल के जज़्बातों को शब्दों में बयां करता हूँ
Joined 15 October 2018


न में शायर हूँ न शायरी किया करता हूँ
बस दिल के जज़्बातों को शब्दों में बयां करता हूँ
Joined 15 October 2018
30 JUL 2023 AT 10:58

Take your time and do your best to make the right selection so you have to make fewer adjustments in your future.

-


30 JUL 2023 AT 10:36

Right Selection is more better than adjustments.

-


23 JAN 2022 AT 19:40

दोस्ती के रिश्ते में, मोहब्बत के मोड़ पर, हर बार रुक जाता हूँ मैं,
दिल के ज़ज़्बातों को छुपा के, फिर से तेरा दोस्त बन जाता हूँ मैं।

-


11 JUL 2020 AT 7:43

Instant story makers are very good lovers.



-


7 JUL 2020 AT 8:23

Hurt begins when you start expecting rather than accepting.

-


14 APR 2020 AT 22:24

चाय की आखिरी चुस्कियाँ अपनी
तस्वीर में कैद करली हैं,
मुलाकात की यादें धुंधली न हो जाएं इसलिए,
इन यादों की प्यालियाँ एक करली हैं।










-


13 APR 2020 AT 11:40

उसकी बेवफाई को अपनी , खुशकिस्मती समझो
खुदा ने फिर एक बार, दिल लगाने की मंजूरी दी है

-


11 NOV 2019 AT 9:35

ज़िन्दगी है, कि रेत सी फिसलती जा रही है,
खुशियों की हसीं शाम भी, ढलती जा रही है,
कब तक संभालूं , तेरे किये वादों को मैं
इन वादों की उम्र है, कि बढ़ती ही जा रही है।

-


5 SEP 2019 AT 19:10

-:शिक्षक:-

शिक्षक साकार रूप भगवान होते हैं,
जो दिखाते हैं सही राह हमको, मुश्किल मंजिल आसान के लिए।

शिक्षक वो शिक्षित किसान होते है,
जो सींचते हैं संस्कार से हमको,आदर्श भविष्य उत्थान के लिए।

शिक्षक वो माहिर कुम्हार होते हैं,
जो तराशते हैं हिसाब से हमको, हमारी सही पहचान के लिए।

शिक्षक वो कलम दवात होते है,
जो लिखते हैं मेहनत से हमको, हमारे ज्ञान भंडार के लिए।

शिक्षक वो सूरज और चाँद होते हैं,
जो भरते हैं ऊर्जा से हमको, हमारे सामर्थ्य विकास के लिए।

शिक्षक वो दूसरे माँ बाप होते हैं,
जो डांटते हैं प्यार से हमको , हमारे जीवन उद्धार के लिए।

-


1 SEP 2019 AT 9:43

Maturity

The meaning of maturity is not only understand all emotions perfectly but also convey your life always with a positive attitude in the worst conditions.

-


Fetching Anubhav Saxena Quotes