Anubhav Bhardwaj   (Mr. Bhardwaj)
11 Followers · 20 Following

Joined 23 August 2019


Joined 23 August 2019
22 JUL 2024 AT 13:13

हौसला मत हार गिरकर,

ऐ मुसाफिर 🙃

अगर दर्द यहां मिला है |

तो दवा भी यही मिलेगी ||

-


26 NOV 2023 AT 21:35

अगर तुम रूठते, तो तुम्हें मनाने वाले हम होतें।
अगर तुम हस्ते, तो तुम्हें हँसाने वाले हम होतें ।
अगर तुम गिरते, तो तुम्हें उठाने वालें हम होतें ।
मगर तुम तो चले गये मुझे अकेला छोड़कर,
काश तुम्हें अपने पास बुलाने वालें हम होतें ।

-


23 APR 2023 AT 14:40

23rd April 2023

-


17 JAN 2023 AT 18:24

हमारे समाज की ये सच्चाई हें,
जब लड़की पर बीती सबने सुनी ,
पर अब बारी लड़कों की आयीं हें ।

लड़कियाँ टूटकर रोती हैं ये तो सब मानते हें ,
पर जब लड़का टूटा वो कैसे रोया ,
या तो वो लड़का या फिर भगवान जानते हैं ।

-


1 JAN 2023 AT 7:44

Happy new year 2023
(According to Gregorian Calendar)
To all,
May भगवान Bless you all with new successes 🙏🏻

-


12 OCT 2019 AT 5:05

तसल्ली सी होती है दिल को

जब तुमसे बात होती है

में बोलू या ना बोलू

बस तू ही मेरी हर बात सुनती हैं

मिल जाता है हर मुस्किल का हल

तुझसे बात करके

क्या इसलिए ही तू माँ कहलाती हैं ?

"Lv u mom"

-


12 OCT 2019 AT 4:42

सोचते तो वो लोग नहीं हैं अपने बारे में

जो दूसरों के बारे में जायदा सोचते हैं

हम तो फ़िक्र नहीं करते हैं ज़माने की

बस अपनी शर्तों पर जीते हैं


-


29 SEP 2019 AT 10:38

Agr koi puchta h ki Trust kya hota h

To mein tumhare aur mere rishaty ke

bare me bta deta hu

-


11 SEP 2019 AT 11:05

A special smile, A special face

A special someone I can't replace

I luv u, I always will

You have filled a speca, no one can fill !!

-


2 SEP 2019 AT 2:20

अगर उससे बात ना हो

तो हमे कोई फर्क़ नहीं पड़ता

लेकिन जब वो रूठ कर बात ना करे

तो कहीं और दिल भी नहीं लगता

-


Fetching Anubhav Bhardwaj Quotes