हौसला मत हार गिरकर,
ऐ मुसाफिर 🙃
अगर दर्द यहां मिला है |
तो दवा भी यही मिलेगी ||-
अगर तुम रूठते, तो तुम्हें मनाने वाले हम होतें।
अगर तुम हस्ते, तो तुम्हें हँसाने वाले हम होतें ।
अगर तुम गिरते, तो तुम्हें उठाने वालें हम होतें ।
मगर तुम तो चले गये मुझे अकेला छोड़कर,
काश तुम्हें अपने पास बुलाने वालें हम होतें ।-
हमारे समाज की ये सच्चाई हें,
जब लड़की पर बीती सबने सुनी ,
पर अब बारी लड़कों की आयीं हें ।
लड़कियाँ टूटकर रोती हैं ये तो सब मानते हें ,
पर जब लड़का टूटा वो कैसे रोया ,
या तो वो लड़का या फिर भगवान जानते हैं ।-
Happy new year 2023
(According to Gregorian Calendar)
To all,
May भगवान Bless you all with new successes 🙏🏻-
तसल्ली सी होती है दिल को
जब तुमसे बात होती है
में बोलू या ना बोलू
बस तू ही मेरी हर बात सुनती हैं
मिल जाता है हर मुस्किल का हल
तुझसे बात करके
क्या इसलिए ही तू माँ कहलाती हैं ?
"Lv u mom"
-
सोचते तो वो लोग नहीं हैं अपने बारे में
जो दूसरों के बारे में जायदा सोचते हैं
हम तो फ़िक्र नहीं करते हैं ज़माने की
बस अपनी शर्तों पर जीते हैं
-
Agr koi puchta h ki Trust kya hota h
To mein tumhare aur mere rishaty ke
bare me bta deta hu
-
A special smile, A special face
A special someone I can't replace
I luv u, I always will
You have filled a speca, no one can fill !!
-
अगर उससे बात ना हो
तो हमे कोई फर्क़ नहीं पड़ता
लेकिन जब वो रूठ कर बात ना करे
तो कहीं और दिल भी नहीं लगता
-