दो रूहें,
जो चाहती हैं एक-दूसरे को,
समझती हैं बिना कहे,
ख़ुद से ज़्यादा एक-दूसरे की
फ़िक्र में उलझी रहती हैं।
दिलों के भीतर दबा प्रेम,
हर बात में ढूँढता है जुनून,
क्योंकि मालूम है—
नियति नहीं देगी उन्हें मंज़ूरी
एक-दूसरे को अपना कहने की।
पर फिर भी,
वे कोशिश करते हैं बनने की
उस खोए हिस्से की एक-दूसरे में,
जहाँ पा सकें
अपने हिस्से का सुकून...
- अनुभव अवस्थी-
🍾जाम,जज्बात,जिंदगी✒️
😇सादगी ❣️
📷 Insta - xperience.103
मैं अक्सर आईने के सामने यूं ही खड़ा, टटोलता अपनी पीठ पर
तुम्हारे स्पर्श की छाप...
मैं खोजता , तुम्हारा वो नाम
जो तुमने मुझे नींद में खोया जान मेरी पीठ पर अपनी उंगलियों से कुरेदा
था - नरम, गूंजता, अदृश्य...
तुम्हारी वो साड़ी,
आज भी अलमारी के इक कोने में है,
संग तुम्हारे दिये वे तमाम तोहफ़े
जिन्हें तुमने मेरी ख़ामोशी पर बाँध दिया था...
परंतु...दिन के उजाले में उस कोने को खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता,
शायद उजाला सच प्रत्यक्ष कर देता है
अक्सर स्याह होती रातों में
काम से लौट कर, जब शराब भीतर गहरे उतरती ,
तब उस कोने के पास बैठता
मुस्कुरा कर खोलता, वो स्मृति की गठरी...
और उस भरे हुए खाने को देख मैं भटकता फिरता
हृदय के इस खालीपन में ..,जहाँ कभी तुम रूके थे...
-अनुभव अवस्थी-
Those tales we spun in quiet light,
Those dreams of futures burning bright
They're shaping now, just as I said,
When your shoulder cradled my resting head.
But now, it’s only me who stays,
Uh’re the silence in my days.
Each idle Sunday, soft and still,
I let ur memories my world fill.
Ur photo, tucked where time won’t fade..,
In my wallet, gently laid..
I speak to it like I once spoke to uh,
Of things we lost, of dreams we knew.
And often comes a haunting thought:
Do uh remember me, or not?
Do uh ever sit and drift away,
Or is it just my mind that strays?
- Anubhav Awasthi
-
Some souls crossed paths,
only to drift away,
They came with hearts full,
I was lost in dismay.
They brought with them
d gift of love nd light,
While I stood empty, a soul lost to d night...
I couldn’t offer the love
they sought to find,
My heart was lost,
tangled in time.
Perhaps that is how
life truly unfolds,
Connections form, bt love seldom holds...
In fate’s narrow alleys,
this game repeats,
The closest ones often are the ones that retreat.
I remained an
unfinished story untold,
While they were a tale, perfectly whole...
-Anubhav Awasthi-
कुछ अल्फाज लिख के
जला दिये.,
कुछ लिखे हुए के
पन्ने फाड़ दिये.,
कुछ अल्फाज बेवजह ही
पी गया.,
कुछ तुझ संग बिताए
लम्हात थे
उन लम्हों पे पूरी जिंदगी
मुस्कुरा कर जी गया...
-अनुभव अवस्थी-
वे दो लोग
जिनके हिस्से के सितारों को
नहीं दे पाया ईश्वर अनुमति
इक नया नक्षत्र बनाने की
उन दोनों ने रची इक आकाशगंगा
जिसमें लिखी कुछ कहानियां
ओर हर कहानी में बनाते रहे
नये नये नक्षत्र
जिसे सिर्फ देखा नहीं गया
अपितु पढ़ा भी गया पूरे मन से
मैं सोच रहा कि
किताबों में
दो लोगों के सितारों को
मिलाने वाले को
कहा जाना चाहिए
ईश्वर
-अनुभव अवस्थी-
कमरे से स्याह रात उलझी हुई सी है
बिस्तर उदास बिखरा,
अनमनी सी कोई किताब सीने पर पड़ी हुई है,
फोल्डिंग मेज पर इक खाली प्याला काली काॅफी का,
चादर और धुले कपड़ों से ढका लैपटॉप जिस पर कोई
खोया सा पुराना अंग्रेज़ी गाना लूप पर है,
देखता हूं मैं
ये मैं तो बिल्कुल भी नहीं
मगर फिर सोच ये भी
क्या ही फर्क पड़ता मुझे खुद होने में
जिंदगी भी तो वैसी नहीं
चंद ख्वाबों के टूट जाने पर
सब कुछ बदलना ठहर गया हो जैसे
हर इक के पास बचा नहीं हो
सिवा बीतते रहने के कुछ भी...
- अनुभव अवस्थी-
अक्सर स्वयं का इक हिस्सा
खो देने के बाद..,
मनुष्य का सुकून सिर्फ उसकी
व्यस्तताओं के ईर्द-गिर्द तक ही सीमित रहता है..
-अनुभव अवस्थी-
तुम जानते हो तुम्हारे भीतर
बहुत नम मिट्टी थी
शायद तुम बहुत रोई थी भीतर ही भीतर
मैं कहीं तट के किनारे का था
इसलिए ..,
भीगी माटी से हृदय लगा बैठा था
मेरी यादों के पांव और मन की नाव
उसी तट पर अटकी है
जहां बैठ कर तुम कभी रोई थी....
-अनुभव अवस्थी-
जैसे प्रकृति सहज के रखती है
तबाही के बाद भी
धरती,जल, वायु, जीवन..,
तुम्हारे ना होने के बाद
मैंने भी सहज रखे है कुछ अवशेष
स्मृतियां, वादे, स्नेह, लम्हें..
-अनुभव अवस्थी
-