प्रेम सब्र है सौदा नहीं....
इसीलिए हर किसी से होता भी नहीं..!!
J 🤍-
छोड़ो यार जाने दो
जो जैसा चलता है चलने दो
धीमी आंच पे नफरत के
मानवता को तलने दो
ये सोच नहीं है अंदर मेरे
इसीलिए कह जाता हूँ
धार में सुविचारों के
मैं अक्सर बह जाता हूँ
सोचता हूँ समझाऊँगा
तोड़ तोड़ कर बातों को
हज़ारों साल की रातों की
कालिख धोके दिखाऊँगा
लीक छोड़ कर चलने की
आदत कहाँ से आई है
पता नहीं एक करके रखने की
लालच क्यूँ समाई है-
Waiting is the sign of true love and patience
Anyone can say I love you, but very few can wait for you and prove their true love ❣-
The reason why I keep my feelings to myself is because I can't explain them,
even if i do, nobody understands-
Life will fucks u everyday
its on u either u take it as
a pleasure or rape...💯-
I m just a simple boy with big dreams...I want respect attention and wants to reach someone in my life and I'll fight for it...All the trouble going through right now....tomorrow its going to be worth it...
-
किसी एक इंसान से दिल खोल के प्यार करना सही है तो वो किसी और से करती है तो वह गलत क्यूँ...???
-
झूठ की बुनियाद पे,
डाली फरेब की नींव..
शक की थी रेत उसपे,
रखी जिल्लतो की ईंट..
अश्कों की जमीं पर,
खड़ी दर्द की दीवारें..
बेगैरती से मगरूर था,
जिस छत का ईमान..
जहां ना सच के झरोखे,
ना थी इश्क की हवा..
उस रिश्ते के मकान को,
तो बिखरना ही था।।-
सोचा भाई क्या लिखूं तुम्हारे लिए,
फिर मैंने कुछ शब्द लिख डाले,
कुछ हमारे नए और पुराने ख़यालो के लिए,
कुछ हमारे छोटे-मोटे हसीं और झगड़े के पलों के लिए,
पर मिला ना कोई शब्द ऐसा जो हमारे तुम्हारे जोड़ी को बयान कर सके तो आज बस जन्मदिन मुबारक तुम्हारे लिए 💞💞💞-