जो हालात हैं तुम्हारे,
एक दिन सुधर जाएंगे।
उसदिन हम सबकुछ सही समझ के ,
इस दुनिया से गुजर जाएंगे।।-
जेतना रोवबु तु हमके जगावे खातिर,
काश तनिका रोएलु होइतु हमके पावे खातिर।-
थोड़ा और बिखर जाऊं, यही जी में ठानी है,
ठहर ऐ ज़िंदगी, अभी मैंने हार कहां मानी है.-
जानता हूँ तुझे रखता था कोई,
जानता हूँ तुझे रखता था कोई.
लेकिन पूछना था ख्याल भी रखता था कोई।
-
राधा का नाम जुड़ा कान्हा संग, पर साथ तो उनका भी अधूरा था।
तुझे मेरे जीवन में राधा नहीं, रुक्मणि बनना है ।।
तुझे प्रसिद्ध नहीं, मेरी संगिनी बनना है।-
माँ एक मूरत
क्या सीरत क्या सूरत है,
माँ ममता की मूरत है।
पाँव छुए और काम बने,
अम्मा एक महूरत है।।
बस्ती भर के दुख सुख में,
एक अहम ज़रूरत है।
सच कहते हैं माँ हमको,
तेरी बहुत ज़रूरत है ।।
-
रंग में उमंग नहीं थी ,
खुशियो की कोई भांग नहीं थी।
ऐसी थी तक़दीर मेरी की,
होली की कोई हुड़दंग नही थी।।-
अब वो समझ जाएगी ,
मुझसे बिच्छड़ कर।
मिलेगी तो सबसे,
मगर मेरे हि तलाश में ।।-