"हर खुशी" खुशी मांगे आपसे
"हर जिंदगी" जिंदगी मांगे आपसे
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि "दीया🪔" भी "रोशनी🌟" मांगे आपसे...
🪔🪔🪔 हैप्पी दिवाली 🪔🪔🪔-
*Engineering Student*..
Follo... read more
बात नहीं करनी, बस एक बार बोल दो
प्यार नहीं, बस एक बार बोल दो
मैं खुद ही हो जाऊंगी आपसे दूर......
मन भर गया अब हमसे, बस एक बार बोल दो-
वही हम हैं ,वही तुम हो...
फिर ना जाने क्यों ? वो बातें बदल गई//
साथ चलना था, जिन राहों पर...
फिर ना जाने क्यों ? वो राहें बदल गई//
गलती मेरी ही रही होगी शायद,,,
तभी तो इतनी दूरियां बढ़ गई//-
कितना करूं सबर और दिल को कितना समझाऊं!
अब तो ऐसा लगता है कि,,,,,,
सब कुछ छोड़कर आपके पास आ जाऊं!!-
वो किसी और के पास जाकर बड़े सुकून में है, ना.....
तो जनाब!!!
आग🔥 तो उस दिन लगेगी..
जब हम किसी और के हो जाएंगे😊😊-
आज सावन की आखरी बरसात थी,
पर अभी तक उनका आना न हुआ!!
आज कितनी हसीन रात थी,
पर अभी तक उनका आना न हुआ!!-
दिमाग कहता है कि, रह लेंगे तुम्हारे बिना! मगर,,,,,
दिल कहता है कि, कैसे रहेंगे? तुम्हारे बिना!!-
अगर कभी कोई पूछेगा....
हमारी मोहब्बत की कहानी तो
हम बस यूं कहेंगे कि,
एक मुलाकात को तरस गए!!-
नफरत भी नहीं है!
गुस्सा भी नहीं हूं..
पर तेरी जिंदगी का
हिस्सा भी नहीं हूं..😢
-