इंतज़ार वो ही करता है
जिसने सच्ची मुहब्बत की हो,
और
धोखा वो ही खाता है
जिसने किसी पर सच्चा विश्वास किया हो।-
बेइंतहा चाहती हूँ उसे
अपना हर वक्त देती हूँ उसे
ये जानते हुए भी कि
नहीं समझेगा कभी वो मेरा प्यार
अपनी जिंदगी का हक़दार मानतीं हूँ उसे।
❤️❤️
-
Woh din door nahi jab hum fir paas honge,
Woh din door nahi jab hum fir saath honge,
Woh din door nahi jab in haathon me fir se tera haath hoga,
Woh din door nahi jab in ankhon me fir se tera chehra hoga,
Intezaar to bas us din ka hai
Jab hum agle janam me fir se ek honge.. ❤️❤️-
Ajeeb rishta hota hai paisa aur insan k beech..
Jab tak insan k pas paisa hota hai,
Tab tak uski pooja ki jati hai..
Aur jab paisa nhi hota to insan ka hona hi bewajah ho jata hai..
Paisa hone par log Marne k bad bhi us insan ko yaad krte hai,
Aur paisa na hone par to zinda insan ko dekh kar bhi log muh mod lete hai..
Islie kehte hai ki paisa kamao..
Paisa kamaoge to izzat khud hi aa jayegi.
Aaj ki duniya me log insan se jyada paiso ki izzat krte hai..
Baat kadwi hai lekin sach hai..!!🙏😞-
प्यार करती हूं मैं उससे
एतबार भी करती हूं मैं उस पर,
लेकिन
डर जाती हूं मैं ये सोचकर
कहीं दूर न चला जाए वो मुझे छोड़कर।
ये जानते हुए भी कि
बहुत प्यार करता है वो मुझसे,
पर
सहम जाती हूं मैं
लोगों के टूटते दिलों को देखकर।-
विश्वास की डोर ऐसी थी
कि दिन-ब-दिन मज़बूत होती गई,
इतनी मज़बूत हो गई
कि एक दिन टूटने को मजबूर हो गई।
😢😢-
कब आए तुम मेरी जिंदगी में
ये मुझे याद नहीं,
कब खास बन गए तुम मेरे लिए
ये मुझे याद नहीं,
कब ये रिश्ता बन गया हमारे बीच
ये मुझे याद नहीं,
और
कब तुम्हारे प्यार में बदल गई ये जिंदगी
ये भी मुझे याद नहीं।
❤️-
बेपरवाह होती हूं मैं
जब भी तेरे साथ होती हूं
बेफिक्र होती हूं मैं
जब भी तेरे साथ होती हूं
नहीं बता सकती वो खुशी मैं तुझे
एक जिंदगी जी लेती हूं मैं
जब भी तेरे साथ होती हूं !!
❤️❤️
-
बार-बार किसी का साथ दिया नहीं जाता
बार-बार किसी पर एतबार किया नहीं जाता
इज़हार तो किया जा सकता है बार-बार
पर
दिल नहीं दिया जाता किसी को बार-बार।
😑❤️-
सुकून से इसलिए हूँ, क्योंकि
मेरा यार लौट आया है
सुकून से इसलिए हूँ, क्योंकि
मेरा प्यार फिर रंग लाया है
कैद कर लेना चाहती हूँ मैं हर लम्हे को,
जिसमें मेरे प्यार ने मुझ पर प्यार लुटाया है।
-