पापा! पता है
बड़े होने का ना
हर रोज़ कोशिश जारी है.!
चिन्ता मत करो पापा,
किसी भी मुश्किल से
आपकी बेटी नही हारी है.!
हां, दिक्कतें, परेशानियां
देख थोड़ी घबरा सी जाती हूं
पर हां, अब थोड़ा रोकर
फिर वहीं सफ़र जारी हैं..!
—Anu.@ni.✍🏻-
ANU SINGH (Ani)
(Anu..@ni..✍️)
955 Followers · 686 Following
अभी कहा आराम भला अरे अभी तो मुझको लड़ना हैं
अरे अभी तो सोने से पहले मिलो मुझको चलना है...✍... read more
अरे अभी तो सोने से पहले मिलो मुझको चलना है...✍... read more
Joined 31 January 2020
19 NOV 2022 AT 22:13
9 JAN 2021 AT 15:34
किसी को उजाड़ कर
बसे तो क्या बसे
किसी को रुलाकर
हंसे तो क्या हंसे
बसना ही है तो
किसी को बसाकर बसो..!-