Anu Rag   (Anurag mali)
9 Followers · 12 Following

Rapper
Joined 25 June 2019


Rapper
Joined 25 June 2019
26 DEC 2024 AT 21:59

कोई खेल नहीं है इश्क की लाग
पानी ना समझ ये आग है आग
कितने फूल खिले इसमें कितने उजड़े बाग
कितनों ने पाया जन्नत कितनों पे लगा दाग
तुम्हे जिसमें लगा रहना है लगे रहो
चाहे हो जाए बर्बाद अनुराग

-


16 NOV 2024 AT 18:03

धोखेबाजी करके लोग गद्दारी की बात करते हैं
अरे बड़ा गजब गजब है दुनिया
चालाकी करके लोग ईमानदारी की बात करते हैं
माफ करते रहना शायद बुरी आदत है
ए अनु प्यार में दोगलापन करके लोग
कलाकारी की बात करते हैं

-


25 APR 2024 AT 17:27

आग लगे तो बाग जले
बाग जले तो राख बचे
घमंड बढ़े तो रिश्ता जले
अनुराग जले तो खाक बचे

-


15 SEP 2023 AT 19:18

रिश्ता दिल से तो है फिर क्यों कहती हो की दिमाग लगा है
जब से जिंदगी में तुम आई हो शांत रह रहे हैं
फिर क्यों कहती हो की आग लगा है
हम हमेशा प्यार का गीत गाते हैं
तुम्हारा तो अलग ही राग लगा है
बड़ा सुहावन चेहरा तो है तुम्हारा गजब दिखती हो
भले चांद पर दाग लगा है
एक तुम ही तो भाव खाती हो
तुमसे तो अच्छी पहली वाली थी जिसके होठों पर अभी भी अनुराग लगा है

-


28 AUG 2023 AT 23:12

मैं समझता हूं झूठ और हकीकत सभी
पर तूने ही मेरे दिल में आग लगा रक्खा था
छोड़ तो देता तुझे कब का मैं पर
तू अपने ओंठ की लाली से मेरे बदन पर
ना जाने कितना दाग लगा रक्खा था
मेरे लिखे हुए शायरी को तू अपना बताता था
उसको तोड़ मड़ोड के पेश करता
जैसे राग लगा रक्खा था
मुझे बदनाम करने के और भी तरीके थे पर तूने
अपने नाजुक हाथों पे मेंहदी से छपवा के मेरा नाम अनुराग लगा रक्खा था

-


21 FEB 2023 AT 10:01

जो खाश था मेरा
अब पास नही है
अपनी जान पे
तुमको विश्वास नहीं है

-


21 FEB 2023 AT 9:47

जो खाश था मेरा
अब पास नही है
अपनी जान पे
तुमको विश्वास नहीं है

-


1 DEC 2022 AT 10:41

तुम्हे बिकना हो तो
व्यापार भी हो सकता है
तेरा चाहने वाला ही
तेरा खरीदार भी हो सकता है
अपने दुश्मनों को शक की
निगाह से मत देख ए अनु
तेरा कातिल तेरा यार भी हो सकता है

-


6 OCT 2022 AT 0:51

भाई जो तुम कहे वो सच गया
आज फिर अनुराग बच गया
आज तुम झूठे अनुराग सच्चा था
आपका प्लानिंग अच्छा था
थोड़ी तकलीफ है मगर ये जिंदगी है
कभी आंसू कभी खुशी तो कभी बंदगी है
सब थे ठीक लगे अगर कतार में
लेकिन तुम तो भाई थे साथ रहते परिवार में
कुछ को दुख कुछ तो बहुत खुश हुआ
कौन है अपना कौन पराया आज हमे महसूस हुआ
भगवान से तो डरो अगर गलत हूं तो भागूंगा नही
आओ सामने से फाड़ दो
हे दुर्गा मईया अगर इलजाम सही है तो हमे मार दो
बदला नही लूंगा मां कसम
रहेगा अफसोस मगर समझा था तुम्हे अपना
भूल जाऊंगा सब कुछ समझ के बुरा सपना
चलो अब बात खतम करते हैं
इतना दिन साथ रहे इसके लिए धन्यवाद
लड़ाई झगड़ा तुमसे नही करना
अब साथ खतम करते हैं
दोस्ती जिंदगी भर रहेगी चलो ये वादा तोड़ते हैं
जहां विश्वास ही नही हो वो रिश्ता तोड़ते हैं
एक बात और मेरे संस्कार पे मुझे गर्व है
हे दुर्गा मईया सब आप पर छोड़ते हैं
🙏🙏🙏
Thanku so much for memorable moment

-


26 SEP 2022 AT 0:31

मुझे बाद में दीजिएगा पहले
भगवान ने जो आपको दिया
वो घाव देखिए
आप बहुत कमाते हैं अच्छी बात है
आप तरक्की करें लेकिन
किसकी कितनी चलती है आके
कृपया गांव देखिए
मेरे सर पे हाथ है मां का बाप का
हाथ में हाथ है दोस्त और भाई का
आप किनके हैं पहले छांव देखिए
हम जिसके पक्ष में हैं उनके हमेशा रहेंगे
आप एक जगह ठहरते नही
पहले अपना जड़ देखिए
अपना पांव देखिए
भले मेरे शरीर में नही है दम
फिर भी आप हमसे कम
अनुराग के दिमाग का लोग देते हैं दाद
आप दूसरों के कहने से उछल रहे हैं
असल में आप बहुत अच्छे और हैं साध
एक मंझी दो पैर है अलग अलग जगह
पहले सर नीचे करके नदी का नाव देखिए
फिर आइए मानोपुर आपका स्वागत है
कितना अच्छा है मेरा गांव देखिए
रहिए खाइए पीजिए सुबह शांव देखिए

-


Fetching Anu Rag Quotes