तुम मुझको मना लेना
अगर मैं टूट जाऊ तो मुझको सजा लेना
देना वजह कोई की मैं फिर से
तुम्हे चाहू, ये मुहब्बत है कोई शौक नही
जो मैं किसी और से कर लूं।।।-
दुनिया रंग बिरंगी है
सपनो में अपने है,
अपनो के लिए सपना है
खोना मुश्किल पाना मुश्किल
हर एक चेहरे पे मुस्कान लाना
बड़ा ही मुश्किल है।।
-
हा में हा मिलाने से रिश्ता
लम्बा जरूर चलेगा,
लेकिन उसमें ना भरोषा होगा
ना प्यार होगा और ना ही कोई
समर्पण।।-
साथ तुम्हारे चलना
ज़िन्दगी के सफर में
तेरे साथ आगे बढ़ना
तकदीर को अपने
तेरे तकदीर से जोड़ना
तेरे रास्तो को अपनी
तरफ मोड़ना
हा हम भी चाहते थे
तेरे साथ धूप-छाँव
में तेरी परछाई बनना।।
-
तो बात ही अलग होती
मेरे दिन और रात दोनों अलग होती,
अगर तुम साथ होते
मेरे सपनों कि हर ख्वाहिश पूरी होती
मेरे मन्नत ना कोई अधूरी होती
अगर तुम साथ होते तो।।
-
जिंदगी जीने के लिए मिली हैं
किसी के यादों में रो कर
गुजारने के लिए नही।।-
तकलीफ तो मुझे भी बहुत हो रही है
मगर यह बात सुकून देती है कि
तुम रह सकते हो मेरे बिना तो
मैं क्यों नहीं....😢
-
गम के खुशी के
आप अपनी मुस्कुराहट तभी रोके
जब वो किसी के दिल दुखाये
वरना
बिंदास मुस्कुराते रहे।।
-