शिकायतें करनी छोड़ दी हैं मैंने उससे,
जिसे फर्क मेरे आँसुओं से नहीं पड़ता,
मेरे नाराजगी से क्या होगा।-
Anu Pandey
(Anu pandey)
50 Followers · 11 Following
Joined 13 September 2020
29 JUL 2023 AT 15:20
29 JUL 2023 AT 15:13
हमारी नाराजगी बेवजह नहीं होती
हमारी नाराजगी भी अपनों से होती हैं
गैर जान भी दे दे तो हमें फर्क़ नहीं पड़ता..
लेकिन
आपना कोई नजर भी चुरा ले
तो जान निकल जाती है हमारी......-
29 JUL 2023 AT 15:03
हमे समझना इतना असान भी नही है,
क्योकि
हमारी नाराजगी हमारे खुशी से बहुत ज्यादा खास होती है.......
हम खुश तो सबके साथ रह सकते और झूठा मुस्कुरा भी सकते है....
पर
नाराज उनसे ही होते है जिनसे दिल से connected हो
और
हम जिससे खुश हो उसका ख्याल हमको दिन मे एक बार भी आए या न आए
लेकिन
जिससे नाराज हो उसका ख्याल हर पल रहता है-
22 MAY 2021 AT 9:45
जब तक आप सब की बात चुपचाप मानते रहेंगे गैर भी अपने बन जाएंगे
और
जिस दिन आपने अपने हक के लिए बोल दिया अपने भी गैर बन जाएंगे-