antima tiwari   (Antima Tiwari)
303 Followers · 6 Following

Joined 14 July 2020


Joined 14 July 2020
6 MAR AT 12:51

उनका वो प्यार फिर भी
नखरे दिखाती हूं मैं,
अच्छा लगता है उनका वो मुझे मनाना
और जानबूझ कर मुझे सताना, शायद जानते हैं वो भी
शायद, जानते हैं वो भी फिर भी मेरे नखरे उठाते है,
मेरे छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने के बाद भी
वो मुझे मनाते हैं,
हैं नहीं गुस्सा उनमें जरा भी
हाय, बेचारे फिर भी फंस गए गुस्से वाली के प्यार में।








-


5 MAR AT 13:59

है अगर अपनी मंजिल को पाना
करके अपने इरादों को पक्का
तू अपने हौसलों को उड़ान दे,
अपने पंख फैला तुझे
आसमां की ऊंचाईयों को छूना है,
झुकना नहीं है तुम्हें
कोशिश करते जाना है।



-


5 MAR AT 13:29

उदासी से जो रिश्ता है अपना
वो बड़ा ही सच्चा है,
कर लेती हूं सारी बातें इससे मैं
नहीं कहता पर किसी से ये ।
यादों की पोटली लेकर आता ये साथ अपने
मुस्कुराने की वजह भी दे जाता है।
उदासी से जो रिश्ता है
वो बड़ा ही प्यारा है
खुद तो उदास ही रहता है
और मुझे हंसने की वजह दे जाता है

-


4 MAR AT 13:52

समझ सकती है
फिर भी ना जाने क्यों
वो ना समझ बनती है,
न जाने क्यों वो
दूसरी स्त्री के दर्द को
अपने दर्द से कम समझती है,
न जाने क्यों वो एक बेटी होकर
बेटियों के जन्म के खिलाफ होती है,
स्त्री ही स्त्री को
बंदिशों में रखती है
स्वयं की आजादी की बात करती है
और दूसरी स्त्रियों की आजादी पर
रोक-टोक लगाती है।






-


4 MAR AT 12:35

भूलकर पुरानी बातों को
तू एक नई शुरुआत कर,
आज के नये दिन के साथ
तू अपना आने वाला कल सवार,
चलो आज कुछ अनोखा करते हैं
अपनी इस बेरंग सी जिंदगी में
चलो आज कुछ रंग भरते हैं।


-


4 MAR AT 12:14

एक नये एहसास के साथ
मेरे जीवन की एक नई शुरुआत हुई है,
एक नई खुशखबरी के साथ
नई जिम्मेदारियों का एहसास हुआ है,

-


3 MAR AT 21:03

ज़िन्दगी में खुशियों का मिठास हो जैसे
ठंडी ठंडी हवाओं का महीना
प्यारा भरे रंगों की बरसात हो जैसे
मार्च का स्वाद ऐसा है
पतझड़ के महीने में रंगों का उमंग हो जैसे
जाती हुई सर्दी का आती हुई गर्मी से मिलन
जैसे प्रातःकाल में सूर्य और चंद्रमा का मिलन
मार्च का स्वाद ऐसा है
ज़िन्दगी में खुशियों का मिठास हो जैसे

-


26 OCT 2022 AT 13:56

Just as life on earth is temporary, problems are also temporary.
So we should not be afraid of problems.
Be patient!

-


28 DEC 2021 AT 20:26

कुछ चीजें इसलिए मूल्यवान नहीं होती हैं कि उनकी कीमत अधिक होती है, बल्कि इसलिए मूल्यवान होती है कि उन्हें देने वाला बहुत मूल्यवान होता है।

-


20 NOV 2021 AT 21:16

रूठने वालों का क्या है वो तो रूठते रहते हैं
समय बहुत कीमती है
इसे मंदिर की सीढ़ियों की गिनती
करने में क्यों बिताए

-


Fetching antima tiwari Quotes