The sun in my tea
wiped off the shadows hidden
under the pain of heartbreak.-
वक्त के समुंदर से
कुछ ग्लास भर लो,
और हर कोने में छिड़क दो,
उसकी सौंधी खुशबू
सांसों में भर लो,
फिर देखना हर लम्हा
कैसे जी उठता है,
मन कैसे चहचहाता है,
और हर लम्हा ज़िंदगी बन जाता है।-
पूनम की रात को जब
चांद पूरा होता है,
क्या मोहब्बत के सब ख्वाब
पूरे होते हैं?
बारिश की बूंदे जब
फूलों को चूमते हैं,
क्या कांटों का तीखापन
खत्म हो पाता है?
जाने क्या क्या कोशिश कर लिए,
वादे करके तोड़ भी दिए,
आईना में अपना अक्स भी अजनबी है
फिर भी ज़िंदगी तुम मुकम्मल नहीं।-
will never leave you alone,
for once it comes, it stays,
through thick and thin,
hell or high water,
autumn and spring,
it becomes the shoulder to lean on,
the pillow to cry on,
the light to stay on.-
that an eclipse
is just a break in the journey,
never an ending.-
क्या यह शिकायतें,
कुछ फालतू की बातें,
यह दुनिया की चमक,
तुम्हारी बचपने की दमक,
मेरे नासमझी की छींटाकशी,
हमारे गुस्से की रस्साकसी
आख़िर ज़रूरी क्या है,
हमारा साथ होना, या
अलग होकर जीना।-
सुना है जो लोग
मेहनत करते नहीं थकते हैं,
खुदा उनकी झोली
हर ख्वाइश से भर देते हैं।
-
1. Weekly bangles shopping with Baba (father in bangla)
2. Eating chaat and golgappe with Ma.
Those were the days when fun came at a small price but the happiness was priceless.-
The glass called heart
shattered,
and heartbreak reflected back
from thousands of shards,
a few pieces still stayed stuck around
the hole where
heart lived,
it's those last pieces that
still remember you.-
यूं ही शाम का नक़ाब पहनकर
तुम आया करो,
मैं रात की चादर ओढ़कर
तुम्हे छुपा लूंगी,
यूं ही मेरे निगाह की नूर बनकर
चमका करो,
मैं माथे की बिंदी बनकर
तुम्हे सजा लूंगी।-