Anshuman Singh   (Just feel)
6 Followers · 6 Following

जिंदगी की भागदौड़ में सुकून की तलाश में एक सस्ता शायर
Joined 10 February 2019


जिंदगी की भागदौड़ में सुकून की तलाश में एक सस्ता शायर
Joined 10 February 2019
27 AUG 2022 AT 14:48

बातो में तुम
तुम में खुद की तलाश
और तलाश की तलब

-


13 SEP 2021 AT 22:54

एक रात ऐसी थी । जब हम दोनों साथ थे ।
बड़े बड़े सपने और बड़े बड़े ख्वाब थे ।
लेकिन जबसे गए हो तुम मेरी ज़िंदगी से ।
लगता है वो सब बस एक छोटे से ख्वाब थे।

-


3 MAR 2021 AT 19:35

आज भी दिल उसी से प्यार करता है
जिसमे तेरा अश्क़ दिखता है

-


27 FEB 2021 AT 6:35

और ये जाम
दोनो ही मकबूल है
दोनो ही बदनाम

-


21 FEB 2021 AT 1:45

नीचे जमीन खिसक गई
जिसको चाहा जान से ज्यादा
वो किसी और के साथ निकल गई

-


21 FEB 2021 AT 1:44

जिसमें जिंदगी की गहराई समेटी जाए
लव्ज़ पे जिसका जिक्र आये तो धड़कन बढ़ जाये
जिसकी एक आवाज पर बहारे फूल बर साये
जिसकी याद में हर रोज नज्मे गड़े जाए
कोई ऐसा नही जो माथे पे हाँथ फेरे
लिपट पे जिससे रोऊ जब भी हो गम के फेरे
चाहत को मेरे वो एक नाम दे
मेर लिखे हर नजम को अंजाम दे

-


21 FEB 2021 AT 1:31

जिंदगी को यादो में समेटे हुवे
तेरी धड़कन अब भी सुनाई देती है

-


15 FEB 2021 AT 19:31

तुम आबाद और इश्क़ बदनाम होगा

-


15 FEB 2021 AT 17:48

वैसे तो रास्ते कई तय किये हमने मंजिल तक पहुचने के
पर तुम तक पहुचने का रास्ता सबसे हशीन था

-


14 FEB 2021 AT 13:46

तेरा इश्क़ भी बर्तन की तरह है
होता ,तो खाने के लिए ,लेकिन इसे खा नही सकते
इश्क़ तो करते है बेइंतहा पर तुघे पा नही सकते

-


Fetching Anshuman Singh Quotes