Silent in wisdom, a seeker of life's grace,
Both yielding and seeking in time's embrace.
Where heart and mind in union meet,
I sail the tides, both bitter and sweet.-
jinda hu bhi ya nhi yh janane ke liye...
Warna samay kaha hai jo likhu,
Unki... read more
रात बड़ी ख़ामोशी से गुजर रही थी,
कुछ बाते हमारे दरमियां बिन कहे हो रही थी,
तुम जो साथ थी,
भोर मेरे तकिये नीचे सो रही थी।
प्यार दोनों के दरमियां ख़ामोशी से बढ़ रही थी,
तेरी तन्हाई सो रही थी,
मेरी तन्हाई सो रही थी।
जो ख्वाहिस दिल ने देखा था आज पूरी हो रही थी।-
होली के रंगों से मेरे चेहरे को रंग दिया,
ब्लैक एंड व्हाइट चेहरे को तुमने रंगीन कर दिया।
मायूसी जो दिख रहा था चेहरे पर,
रंगों के ओट में छुप गई।
वो जो मुस्कुराहट धूमिल हो गई थी,
फिर इन रंगों से खिल गई।
( #holi #masti #rang
Abhi holi dur hai lekin college/school ke dino me phle se hi chalu ho jata hai.
Bs uthaiye kalam aur kuchh yande hmare sath bhi batiye)-
Ye waqt Kisi par bojh na rhe
Gujre ye aise ki afsos na rhe
Koi to karta ho intzar kahi par
Yu hi bewajah koi chalta na rhe-
🇮🇳🇮🇳१५ अगस्त २०२० की सभी को बधाई🇮🇳🇮🇳
मीलों चलें है मगर रास्ता लंबा अभी बाकी है,
हमारे कदम मंगल पर पहुंच चुके लेकिन,
कुछ के पैरो के छाले अभी बाकी है।
किसी के सपनो में अभी भी रोटी आती है,
किसी की रैन तारों को नीचे गुजर जाती है,
हमने बहुत से सपनों पर फतह की है,
मगर किसी के आंखो में आंसू अभी बाकी है।
-
माना कि चलना तो कब का सिख गए हो तुम
मगर अभी रुकने का हुनर सीखना बाकी है।-
मुझे कल की फिकर है
तू आज खुश है कैसे, बताते जाना
यहां कौन है समझदार
ज़रा हमें भी समझाते जाना
-
सोच रहा मेरे जुर्म पर एक कहानी हो,
फैसला तेरा किस्तों में ना हो तो मेहरबानी हो।
सजा तुम जब भी दो तो मुस्कुरा कर देना,
की हमें मरने में तो आसानी हो।-
रात को रोक कर रखने के लिए,
हम सुबह होने तक सोए नहीं।
वहीं रोता रहा पूरी रात,
इसलिए हम रोए नहीं।-