Anshuman Rajput (बन्नासा) 💎   (The_Untold_Line)
3.8k Followers · 1.1k Following

read more
Joined 15 February 2018


read more
Joined 15 February 2018

मंज़िल की चाह ने
सफ़र को खूबसूरत बना दिया...✒

-



आवश्यकताएं सीमित हे
इच्छाओं का अंत नहीं...

-



जो प्राप्त है
वहीं पर्याप्त है..✒

-



हक़ीक़त जान पड़ते थे कभी जो वो सब झूठी कहानी हो रहे हैं
तेरे वादों को फिर से पढ़ रहा हूँ तेरे ख़त पानी पानी हो रहे हैं..✒

-



बस एक ही कारोबार पसन्द है मुझे
तेरे ख़्याल को शायरी में बदलते रहना..✒

-



कुछ बातें ऐसी होती है जिसमे हम तो
समझ जाते है लेकिन समझा नहीं पाते✒

-



कोई तो हैं अंदर मुझे संभाले हुए..
मैं "बेकरार" सा होकर भी "बरकरार" हूं✒

-



बुद्धिर्बलं यशोधैर्यं निर्भयत्वमरोगता ।
अजाड्यं वाक्पटुत्वं च हनुमत्स्मरणाद्भवेत् ॥

-



सादगी से महंगा कोई गहना नहीं
शायद इसलिए, सब ने इसे पहना नहीं✒

-



जब आपकी आवाज किसी को चुभने
लगे तो तोहफ़े में उसे ख़ामोशी दो✒

-


Fetching Anshuman Rajput (बन्नासा) 💎 Quotes