जन्मदिन
आज मेरा जन्मदिन था, किन्तु मुझे हर पल ऐसा लग रहा था जैसे कुछ खो सा दिया हूँ। सुबह से बस काम मे बिजी था और किसी तरफ का उत्साह मन मे जाग ही नहीं रहा था। पिछले कुछ समय से मैं लोगो से ज्यादा मिल नही रहा हूँ। इसका कारण यह है कि मुझे अकेलापन कुछ ज्यादा ही अच्छा लग रहा था। खैर इसके बावजूद मेरे प्रति लोगों का इतना प्यार , मुझे ये दर्शाया कि अगर आपसे 4 लोग नफरत करते है और 80 लोग आपसे प्यार करते है तो आपको उन 4 की वजह से 80 लोगों से जुड़े रहना चाहिए।
आज मेरे कलिग, मेरे पुराने विद्यार्थी (जिनमें मेरे छोटे छोटे भाई बहन है), मेरे अब के विद्यार्थी जो कि मेरे दिल के करीब है सबका शुक्रिया।
मेरे इस जन्मदिन को खाश बनाने के लिए
तहे दिल से आप सबका एक बार फिर से शुक्रिया।
नमस्ते
आप सबका प्यार मेरी ताक़त है।
और मैं इसी प्यार के बदौलत दुनिया की कोई भी जंग जीत जाऊँगा।
फिर वो मानसिक हो या शारीरिक।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏- Kumar ansh
27 JUN 2019 AT 23:00