आज शिकायत करू तो चलेगा क्या,
खुद को गुनहगार कहूं तो चलेगा क्या।
तुम तो बन बैठे हो ज़िन्दगी मेरी...
मै अपने मरने की बात करू तो चलेगा क्या।।-
हर किसी मे जीते जी मरने की ताकत नही होती।।
💖 ... read more
तुम भी चले जाओगे एक वक़्त के बाद,
लेकिन सच मानना तुझे कभी भुला नहीं पाएंगे...!-
साल का पहला दिन, बस एक शुरुवात भरी
नए सपने कहा आते, पुराने सपनो ने कहा आराम करी
बस उन्ही सपनो को पूरा करना है
नए साल में उन्ही पलों को अपना करना है-
सुनो...
ये जो तुम्हे सुनाई देती है ना
वो मेरे दिल की आवाज़ है...!!-
वो अक्स अक्स अपना चेहरा बदल रहा
मगर उससे वो शख्स नही बदला जा रहा
बदलने को वो अपने हालात बदल रहा है
पर अपनो को नहीं बदला जा रहा
किस मोड़ पर... मुलाकात हो जाए उसे इस बात का डर है
इसी डर से उससे घर से निकला नही जा रहा-
ना मेरी मंजिल ने मुझसे कहा, ना होंसलो ने मुलाकात की मुझसे,
मै यहां तड़पता रहा, वो वहा रोती रही...!!-
आजकल लोग हमसे प्यार नही करते...,
बस वो जानना चाहते है की हमारी जिंदगी में चल क्या रहा है...!!-
कभी हमारी भी खरीयत पूछ लिया करे कोई,
एक नादान सा मुसाफिर, फिरता है इस अनजान से शहर में।।
-
यू शहरों की सड़को पर आवारा घूमने का इरादा तो मेरा भी नही
लेकिन तेरी याद इस भीड़ में भी तन्हा कर जाती है...!!-
पता है problem क्या है...
जब आप किसी 🫂 रिश्ते को बड़ी ईमानदारी से निभाये... और लोग उसमे भी आपका 🧞 स्वार्थ देखे...
वो फिर आपको नहीं समझते, वो बस आपको ❌ गलत समझते है...!!-