Taraste hain hum apnon ke liye
Gairon ne jab se apnepan ka
Dikhawa Kiya hai...-
Simplyawesome
Love writing quotes
I m a radiator of love.
..
Taraste hain hum apnon ke liye
Gairon ne jab se apnepan ka
Dikhawa Kiya hai...-
अक्सर रात के गहन
शांति में ही
हमें अपने अंदर का
शोर सुनाई देता है।।-
ना जाने लगता है तुम्हारे वादे
बस वादें ही रहेंगे
गर अब किसी के हो भी गए हम
फिर भी आधे ही रहेंगे ।।-
जिंदगी जब हमें जख्म देती है
तो दवा भी रखती है
बस हमें उसे ढूंढने में
थोड़ी मसक्कत करनी पड़ती है ।।-
करवा चौथ पर चाँद के दीदार को
तरसते होंगें लोग
मैंनें अपने चाँद का इंतज़ार
हर रोज किया है ।।-
वो जीना चाहता था
उसके हिस्से में मौत आई
जो मरने की दुआ लिए बैठा है
खुदा ने उसे जिंदगी से नवाज़ा है ।।-