Anshu Gautam  
88 Followers · 5 Following

read more
Joined 14 June 2024


read more
Joined 14 June 2024
27 JAN AT 10:30

आज बहुत दिनों बाद उसे देखा
दिल तो नहीं भरा पर आंखें भर गई...!!

-


10 DEC 2024 AT 19:28

तुम मुझमें...!!

-


10 DEC 2024 AT 19:23

तुम खाली होगे तो बताओगे हाल अपना...!!

-


21 OCT 2024 AT 16:09

हां तेरी मुस्कान काफ़ी है दिल हारने के लिये,
अभी तो निगाहें बाक़ी हैं मुझे मारने के लिये,
शायद बातें कम होंगी हमारी पर अभी,
एक मुलाकात बाक़ी हैं संवारने के लिये,
कुछ रातें बिताई है तुझसे बातें कर के,
वो रातें काफ़ी है उमर गुजारने के लिये,
और शायद ये जन्म काफ़ी नहीं है,
तेरे कर्ज़ उतारने के लिए,
एक और जन्म लुंगी हमारी दास्तान सुनाने के लिये,

-


18 OCT 2024 AT 23:10

ये डर भी हैं कि तुमपे हक कैसे जताऊं...??

-


17 OCT 2024 AT 10:06

तुम मेरी वो हार थे,
जिसके बाद कुछ भी जितने का दिल नहीं किया...!!

-


11 OCT 2024 AT 9:45

और फिर मुझे एहसास हुआ कि
तुम वही रहो जो तुम हो...!!

-


11 OCT 2024 AT 8:14

मसला तुझे पाने का कभी था ही नहीं इरादा उमरभर चाहने का था, जो आज भी कायम हैं...!!

-


9 OCT 2024 AT 7:32

मिल जायेगा मुझे भी कोई टूटकर चाहने वाला...!!

-


8 OCT 2024 AT 9:18

मुझे भी जानना है ऐसी कौन सी लकीर नहीं है मेरे हाथों मैं...!!

-


Fetching Anshu Gautam Quotes