Anshu bharti  
47 Followers · 35 Following

Joined 24 December 2019


Joined 24 December 2019
1 MAR 2020 AT 17:35

प्यार प्यार है इसे शब्दों की जरूरत नहीं

-


26 FEB 2020 AT 15:52

दिन, सप्ताह, महीने और देखते देखते अब साल पूरे हो गए
इतना ही कदर रही हमारी इतना ही चाहत थी तुम्हारी
तो आज ये नौबत न आती है ।
😖😖😖

-


26 FEB 2020 AT 15:47

सही कहा तुमने लोग बदल जाते है
पहले जो मेरे लिए चाहत रही तुम्हारी
वो भी इस तरह बदली है जैसे हमसे भले गैर
😖😖😖

-


26 FEB 2020 AT 15:44

तरसता तो आज भी है चाहत तो आज भी है
बस खुद की कद्र व इज्जत चाहता हूँ

-


25 FEB 2020 AT 16:22

मेरे किरदार में
वरना कहानी तो हमारी भी पूरी थी

-


24 FEB 2020 AT 17:57

लो मान लिया हमने
है प्यार नही तुमको
तुम याद नही हमको
हम याद नही तुमको
🤐🤐🤐

-


24 FEB 2020 AT 7:49

इश्क़ है तुमसे आज भी
पर तम्मना ही मर गयी है

-


24 FEB 2020 AT 7:46

कुछ ऐसा ही अब होगा
जब हमारे संग भी यही होगा

-


24 FEB 2020 AT 7:44

रातो में तुम्हारे ख्वाब सोने नही देते

-


24 FEB 2020 AT 0:35

चारदीवारी में कैद हूँ मै
अपने ही दर्द में शामिल हूँ मैं

-


Fetching Anshu bharti Quotes