अब इस से बढ़ कर क्या हो एह्तायत-ए-वफ़ा,
मैं तेरे शहर से गुजरूँ तुझे खबर न करूं।
-
She's the one you can't ignore.
उठो आगे बढ़ो,
अपनी जिन्दगी के लिए लड़ो,
ये वक्त नहीं है गिरने का,
ये वक्त नहीं है थमने का,
ये वक्त नहीं है रोने का,
ये वक्त नहीं है हार जाने का,
ये वक्त है अब लड़ने का,
ये वक्त है बस जीत जाने का।
-
जो गहरे हो ऐसे मंज़र नहीं रखती,
आँखों में मैं समुंदर नहीं रखती,
बहुत खामियां हैं मुझमें और रहेंगी,
पर मैं आस्तीन में खंजर नहीं रखती,
जो आना हो तो रास्ता सीधा है मुझ तक,
मैं कोई भूल भुलैया अपने अंदर नहीं,
ज़रा रुकना भी ज़रूरी है ज़िंदगी की दौड़ में,
साथी छूट ना जाये मैं दौड़ निरंतर नहीं रखती,
तितलियाँ पसंद है मुझे जो मेहनत सिखाती हैं,
यूँही जो इधर-उधर कूदे मैं ज़िन्दगी में वो बंदर नहीं रखती।-
doesn't matter any more,
even if you reside at distant shore,
love shall count you from inner core.-
don't stick to ephemeral pleasures that will lead you to nothing but to abyssal of regrets
-
जब देखते है हम,
इश्क को गली से गुजरते हुए,
संभल जाते है हम,
कतरा कतरा बिखरते हुए।-
मौसम बदलते ही लोग लिबाज़ तक बदल लेते हैं,
और तुम चाहते हो हम अपना अंदाज भी न बदले।-
keep your camera open,
keep the mic closed,
keep your ears and eyes open.
today's need-
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत रखना
ज़रा सा चूके महोब्बत हो जाएगी।।
-
जुबां से निकली बात हवा हो गई,
जान कर भी बात अंजान हो गई,
जब कागज पर लिखी तो दवा हो गई,
जब दिल से निकली तो दुआ हो गई,
भगवान तक पहुँची तो खुद भगवान हो गई,
रब ने पढीं तो गीता, कुरान हो गई।-