Anshita Singh   (©Anshhiii_)
8 Followers · 4 Following

Emerging physiotherapist ⚕️
Biotechnologist🧫🔬
Let's work on self improvement 🖖
Joined 27 June 2018


Emerging physiotherapist ⚕️
Biotechnologist🧫🔬
Let's work on self improvement 🖖
Joined 27 June 2018
17 DEC 2022 AT 14:25

बिन बुलाए आ जाता है, खयाल नहीं करता ।
तुम्हारा... खयाल क्यों मेरा खयाल नहीं करता ।।




-


16 DEC 2022 AT 15:28


तुमसे मिल कर तुम्हें जानने के।
तुमसे मिल कर तुम्हें समझने के।
तुमसे मिल कर तुम्हे खुश देखने के।
तुमसे मिल कर सारी बाते बताने के।

मेरे भी अरमान है
खुद को तुम्हारे बनाने के
तुम्हारे साथ वक्त बिताने के।।

-


5 JUL 2020 AT 12:45

The medium, distance, or obstacles do not matter to a Guru! They always overcome
and find a way to guide us.

शुभ गुरु पूर्णिमा।


-


4 JUL 2020 AT 7:23

सोच उसे जो तू कर सके,
निकाल खुद को बाहर लोग भले हस्ते रहे,
बारिश पसंद तो सब को होती हैं,
भीगता वहीं है जो हवाओं से लड़ सके।।

-


29 JUN 2020 AT 10:40

Forget those who take us for granted...

-


26 JUN 2020 AT 21:12

Let go of the past.
Live in the present.

-


24 JUN 2020 AT 23:41


अब बाकी नहीं कुछ,
थीं बाते बहुत सी जो
तुम्हे बताना ज़रुरी थीं,
लेकिन बदलते वक़्त के साथ
तेरी जगह समशान में तब्दील हो गई,
और बाते सारी उसपे दफ़न हो गई ।।

-


24 JUN 2020 AT 23:35

Simplify everything in your life,
Focus what really matters...


-


22 JUN 2020 AT 14:41

BIOTECHNOLOGIST recreate
the stories in own language
with the help of GENES🧬

-


21 JUN 2020 AT 22:02


जिसे पाने के लिए तुम सब कुछ खोने को तैयार थे,
फिर भी वो तुम्हे ना मिला,
तुम्हें खुश देखने के लिए हम जान लुटाने को तैयार थे,
पर वो भी तुम्हें मंजूर नहीं,
शायद तेरी तकदीर में उसे पाना नहीं,
और मेरी तकदीर में तुम्हे खुश रखना नहीं।।

-


Fetching Anshita Singh Quotes