बिन बुलाए आ जाता है, खयाल नहीं करता ।
तुम्हारा... खयाल क्यों मेरा खयाल नहीं करता ।।
-
Biotechnologist🧫🔬
Let's work on self improvement 🖖
तुमसे मिल कर तुम्हें जानने के।
तुमसे मिल कर तुम्हें समझने के।
तुमसे मिल कर तुम्हे खुश देखने के।
तुमसे मिल कर सारी बाते बताने के।
मेरे भी अरमान है
खुद को तुम्हारे बनाने के
तुम्हारे साथ वक्त बिताने के।।-
The medium, distance, or obstacles do not matter to a Guru! They always overcome
and find a way to guide us.
शुभ गुरु पूर्णिमा।
-
सोच उसे जो तू कर सके,
निकाल खुद को बाहर लोग भले हस्ते रहे,
बारिश पसंद तो सब को होती हैं,
भीगता वहीं है जो हवाओं से लड़ सके।।
-
अब बाकी नहीं कुछ,
थीं बाते बहुत सी जो
तुम्हे बताना ज़रुरी थीं,
लेकिन बदलते वक़्त के साथ
तेरी जगह समशान में तब्दील हो गई,
और बाते सारी उसपे दफ़न हो गई ।।
-
BIOTECHNOLOGIST recreate
the stories in own language
with the help of GENES🧬
-
जिसे पाने के लिए तुम सब कुछ खोने को तैयार थे,
फिर भी वो तुम्हे ना मिला,
तुम्हें खुश देखने के लिए हम जान लुटाने को तैयार थे,
पर वो भी तुम्हें मंजूर नहीं,
शायद तेरी तकदीर में उसे पाना नहीं,
और मेरी तकदीर में तुम्हे खुश रखना नहीं।।
-