वैसे तो ज़िंदगी में सब ठीक ही है,
पर तुम होते तो क्या बात होती,
कुछ अधूरी सी लगती है ये ज़िंदगी,
पर तुम होते तो पूरी सी होती।
यूं तो अच्छा लगता है औरों के साथ हंसना,
पर तुम होते तो चेहरे पर अलग मुस्कान होती।
यूं तो बहुत हैं हसने वाले साथ,
पर तुम होते साथ रोने के लिए तो क्या बात होती।।-
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है,इसे व्यर्थ ना करो।
गुलाब में कांटे भी होते हैं,
कभी कठिनाईयों से ना डरो।
चलते जाओ बढ़ते जाओ,
मुकाम हासिल करोगे,
बैठ गए अगर थमकर तो थकान हासिल करोगे।
ज़िन्दगी है चलते रहो,विष भी पीना पड़ेगा,
विष पीकर भी अमृत के लिए जीना पड़ेगा।।-
पतंग की डोर सा तनाव होता रहता है,
ये रिश्ते हैं साहब....
इनमें मनमुटाव तो होता रहता है।-
मुद्दाते लगी बुनने में ख़्वाबों का स्वेटर,
तयार हुआ तो मौसम बदल चुका था।।-
ज़िन्दगी ने हमें एक ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा किया,
लॉकडाउन की परिस्थितियों में हमको अडा दिया।
घर से बैठे बैठे लोग अब कर रहे हैं काम,
करते हैं वर्क फ्रॉम होम और फिर आराम।
पूरा दिन निकल जाता है यूं ही सोते जागते,
कभी घर का काम तो कभी ऑफिस का काम करते करते।
लॉकडॉउन की परिस्थिति ना जाने कब तक जाएंगी,
ना जाने कब घर से बाहर और दोस्तों से मिलवाएंगी।।-
क्यू कभी बहुत अकेला सा लगता है,
क्यू कभी ये दिल रोता है,
क्यू सभी अपने बारे में ही सोचते हैं,
क्यू कभी अपना पराया सा लगता है।।।-
बहुत अकेली सी पढ़ जाती हूं,
इस लाखो की भीड़ में,
साथ हंसने वाले तो बहुत होते हैं,
साथ रोंने वाले कुछ ही हैं,
इस लाखो की भीड़ में।।।-
हम से दो पल बात कर लो
उदास मत हो
यूं तो हमसे बहुत लोग रूठ जाते हैं
बस एक ज़िन्दगी ही तो है जो हमे जीने का तरीका सिखाते हैं......!!!!!-