Anshika Sahu   (Anshika)
29 Followers · 9 Following

अभी तो बस शुरुआत हैं
आगे आगे देखो ,
हममें कुछ बात है !!
Joined 24 March 2020


अभी तो बस शुरुआत हैं
आगे आगे देखो ,
हममें कुछ बात है !!
Joined 24 March 2020
2 JUN 2022 AT 14:30

सफलता

क्या धैर्य रखकर तू विचार कर रहा हैं ?
होगा तू अकलमंद,
पर क्या तू कड़ी मेहनत कर रहा हैं ?
एक बात आज जान ले तू -
यहाँ कोई गारंटी नहीं, सब संदिग्ध है ,
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं।
लानी होगी तुझे अपने अंदर हलचल ,
जिससे पार करेगा तू हर दरिया, बिन अड़चन।
फिर स्वयं जीत करेगी तेरा स्वागत
और निखरेगी तेरी कुशलता ।
करना पड़ेगा तुझे हर सिद्धांतो का अनुकरण
तभी सफलता चूमेगी तेरे चरण !!

-


2 JUN 2022 AT 14:18

In this world so large,
People scares me.
In the face of life,
Reality overwhelms me.
Amongst all the bitter truths,
Gentle lies elude me.
Yet Amidst all the fuss,
Love assures me !

-


14 AUG 2020 AT 23:17


जानकर भी अनजान से लग रहे हो ,
पास होकर भी दूर ज़ा रहे हो।
ऐसा क्या क़यामत हो गया हैं ,
आख़िर तुम्हें क्या हुआ है ?

कैप्शन में पूरा पढ़ें|
(Read the full piece in caption)

-


13 AUG 2020 AT 21:23

सिर्फ़ अपने लिए सोचना ,
अपने लिए करना ,
और अपने लिए जीना।

-


13 AUG 2020 AT 21:20

मेरी मुस्कुराहट को क़ैद करके
आज मेरे आँसुओं पर तुम हँस रहे हो ?
जब ग़म के समंदर में तुम झूँझ रहे थे
मैंने तुम्हारा हाथ थामा, तुम्हें डूबने ना दिया
और अब मेरे ग़म से तुम महफ़िल सजा रहे हो ?

-


12 AUG 2020 AT 23:15

आशायें अपनो की ,
सोच लोगों का , और
असफ़ल होने का डर ।

-


10 AUG 2020 AT 23:23

You deserve a SMILE too.
It’s okay to let go of someone
who ONCE made you happy !

-


10 AUG 2020 AT 23:18

Submissively I surrendered against his anger only to be ignored when I spoke for myself !!!

-


14 JUN 2020 AT 20:49

Can be conquered, if accepted
Instead of been neglected !!

-


14 JUN 2020 AT 20:39

When depression takes a place in life
It takes away life !!!

-


Fetching Anshika Sahu Quotes