वक्त बेवक्त जज्बात मचल जाते है
लफ्ज़ बनकर पन्नो पे बिखर जाते है...!
....................................
शायरी है या गज़ल कुछ तो पता नहीं
नज़्म की शक्ल में कुछ नजर आते है...!!
....................................
लिखने बैठो तो कुछ भी लिखता नहीं
ख्यालों के भवर में लफ्ज़ खो जाते है...!!-
You only see... What I choose to show you...😎
😎Ziddi ... read more
पानी को बर्फ में ,
बदलने में वक्त लगता है!!
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है!!
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह!!
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है!!-
I got a new life
past don't ruin my new life.
present make my new life better
future I am planing to achieve
my dream.-
you are the reason
to my shine
you are the reason
to my smile
you fill the voids in me
you showed the path
of life to me
you are the twinkling star
in my lonely night
you are my crown
of pride-
Ishq karne se pahle uska anzaam dekh lo ...
agar phir samjh me na aaye to
Gajni aur tere naam dekh lo...
🤣🤣🤣-
मेरे शहर का मौसम कितना
खुश गवांर हो गया ...
लगा , जैसे आसमां को जमीन
से प्यार हो गया .....-
बचपन से जिसकी उंगली थाम चली
जिसके होने से मेरी हर राह आसान हुई
...........................
जिनसे मुझे दुनिया में एक पहचान मिली
जिसने मेरी हार मे भी मेरी जीत की बात की
जब भी समाज ने याद दिलाया मै बेटी हूं
मेरे पिता ने तब मेरे सपनो मे नई उड़ान भरी
...........................
कभी ना डरू कभी ना हार मानू
मै हर हालातों से लड़ती जाऊं
बचपन में कही आपकी इसी बात ने
मुझको मेरे सपनो की दुनिया दिखाई
...........................
तभी तो आज मै आपकी काबिल
बिटिया बन पाई
-
हे कान्हा
..........
हुए है सजदे मुकम्मल आकर तेरी पनाहों मे....
अब तेरी मर्जी कर शामिल मुझे दुआओं में या गुनाहों मे.....
-
aajkal hum unhi ke haav
bhaav me dhalne
lage hai ....
vo to khamosh hai hi aur ab
hum bhi chup chup
rahne lage hai .....-
प्यास लगी थी गजब की
मगर पानी मे जहर था..!
पीते तो मर जाते
और ना पीते तो भी मर जाते..!!
बस यही जिंदगी भर के मसले हल ना हुए
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए..!
वक्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक्त होता..!!
हुनर सड़को पे तमाशा करता है
और किस्मत महलों मे राज करती है..!
सुबह सुबह उठना पड़ता है
जिंदगी कमाने के लिए साहब..!!
आराम कमाने निकलती हूं
आराम छोड़कर..!
दौलत की भूख ऐसी लगी कमाने निकल गए
दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए..!!
-