Ansh Prajapati   (मौहब्बत ज़िंदा है !)
3.0k Followers · 147 Following

Age 26,
मै नही मेरी कलम बोलती है, कागज़ पर हर लफज़ बराबर तोलती है..!!
Joined 20 November 2017


Age 26,
मै नही मेरी कलम बोलती है, कागज़ पर हर लफज़ बराबर तोलती है..!!
Joined 20 November 2017
30 NOV 2024 AT 23:19

ये इंतजार कब खत्म होगा
ये बेक़रार कब खत्म होगा
तुमसे मिलने को बेचैन है नैना
ये वक़त दुषवार कब खत्म होगा.!!

-


20 JUN 2024 AT 23:43

ये कुदरत हसीन तुम्हीं से है
दिल का जो मौसम बदलने लगा है
तुम्हे देखे तो इसमें लहर उठती है
और न मिले इसे झलक तो ये
बिन पानी की मछली सा तड़पने लगता है.!!

-


16 JUN 2024 AT 18:20

इश्क़ भी मिले और दर्द भी मिले
अगर सकून मिले तो बूरा ही क्या है
गुलाब भी मिले और कांटे भी मिले
अगर महक मिले तो बूरा ही क्या है.!!

-


16 JUN 2024 AT 18:09

डर तो हमे है उन्हें खोने का
उन्हें होता तो अच्छा होता,
ज़िद तो हमारी है उन्हें पाने की
उनकी होती तो अच्छा होता.!!

-


21 MAY 2024 AT 23:50

आईना अगर अंधेरे को पहचानता
तो वो मुझसे ज्यादा मेरे दर्द को जानता.!!

-


21 MAY 2024 AT 23:40

खुद के जज्बातों से तेरे ख्याल बुनता हूं
अपने दिल में तेरी धड़कनों को सुनता हूं
कोई लाखों में शामिल करदे तुझे
मै हर बार सिर्फ तुमको ही चुनता हूं .!!

-


21 MAY 2024 AT 22:54

उन्हें ये तो मालूम है कि इश्क़ है मुझे
मगर ये नही मालूम की कितना है
उन्हें ये तो मालूम है कि दर्द है मुझे
मगर ये नही मालूम की कितना है.!!

-


21 MAY 2024 AT 22:45

पर मुकम्मल ना हुआ
चाहा तो था बहुत कुछ ,पर मुकम्मल ना हुआ
ऐ कमबख्त जिंदगी तेरे आगे किसकी चली है
पाना तो था बहुत कुछ, पर मुकम्मल ना हुआ.!!

-


20 MAY 2024 AT 0:06

मुझे बेचैन कर रही खामोशियां तुम्हारी
मेरी जान ले रही खामोशियां तुम्हारी
मेरे सवाल पूछते थे बस जवाब तुमसे
पर उन्हें भी मिली बस खामोशियां तुम्हारी.!!

-


28 APR 2024 AT 0:16

नंजर अंदाज करते हैं
कहते हैं प्यार करते हैं
रोग लगाकर इश्क का
कहते हैं इलाज करते हैं
खुद हिज़ाब मे रहने वाले
हमे बेनकाब करते हैं
जिन्हें हिसाब नही आता
दिल को चार करते हैं .!!

-


Fetching Ansh Prajapati Quotes