Ansh   (अंश)
1.5k Followers · 295 Following

read more
Joined 30 January 2018


read more
Joined 30 January 2018
19 MINUTES AGO

#sunona
धन-धान्य सुख-समृद्धि बरसे
घर-आँगन में हँसी-ख़ुशी बरसे

रोगियों को स्वस्थ तन मिले
निष्ठुरों को कोमल मन मिले

सिर्फ़ यही प्रार्थना है ईश्वर से
सभी को बेहतर जीवन मिले

-


15 HOURS AGO

#sunona
सबको लौटना ही है
कोई जल्दी लौटा कोई देर से,
कोई किसी को देखकर लौटा
कोई किसी से सीख कर लौटा
तो कोई डर से हार कर लौटा,
सब लौटते इसलिए हैं क्यूँकि
और कोई जरिया नहीं बचता,
समझ आने लगता है कि
विचलन से सिर्फ़ भटकन मिलती है
वन में भी.. ज़हन में भी..
पाया कुछ नहीं जा सकता,
पाना है तो लौटना ही होगा
फ़िर वो चाहे अपने हो चाहे सपने
चाहे जीवन हो
या फ़िर चाहे ख़ुद को पाना हो..
लौटना तो होगा ही ..मुख्यधारा में..।।

-


16 OCT AT 22:59

#sunona
कभी तो हिचकियाँ आए कभी तो बेचैनी बढ़े
कभी तो शिद्दत से हमें भी याद करे कोई..

-


16 OCT AT 18:21

#sunona
दिवाली की सफाई
और कुछ पुराने ख़त..

(कैप्शन में पूरा पढ़ें)

-


16 OCT AT 8:15

#sunona
गाँव में अब बिजली है पानी है सड़क है
जिधर देखो सब तरफ़ चमक धमक है

इंस्टा है फेस बुक है घर-घर बनती रील है
फैशन है स्टाइल है सिटी वाली फील है

भैया सोशल मीडिया का पूरा मायाजाल है
लेकिन यही तो अब सारा जी का जंजाल है

डेवलपमेंट से मेरा गाँव फुल्ली हाई टेक हो गया
सादगी की सेटिंग बदल गई सॉफ्टवेर अपडेट हो गया

-


16 OCT AT 8:01

#sunona
फ़ितरत है तिलिस्म है जादूगरी है
रिश्ते निभाना भी कारीगिरी है

हर मोड़ पे संभल-संभल के चलना
अक़्लमंदी नहीं ये बुझदिली है

सब से हंस-हंस के मिलते हो
ख़ूब समझता हूँ ये होशियारी है

हर बात पे हाँ में हाँ मिलाते हो
अदब नहीं भाई ये चाटुकारी है

-


15 OCT AT 13:21

#sunona
सहेज रखा है मैंने तुम्हारे पसंदीदा गानों की प्ले लिस्ट को
जब भी शिद्दत से याद आये तुम्हारी पसंद के गाने पे एक रील बना दी

-


15 OCT AT 7:35

#sunona
ज़िंदगी एक मिली है ठीक से भी जी जा सकती है
किंतु-परंतु इसने-उसने ऐसा-वैसा में गुज़र रही है..

-


14 OCT AT 16:16

#sunona
तेरी लंबी चुप्पी जैसे धुप्प अंधेरा
तू कुछ कहे तो हो रोशन मन मेरा..

-


14 OCT AT 7:37

#sunona
कोई किसी का कब तक साथ देगा
जब तक समझेगा तक तक साथ देगा

कोई किसी को कब तक समझेगा
जब तक मन पढ़ेगा तब तक समझेगा

कोई किसी का मन कब तक पढ़ेगा
जब तक ऊबेगा नहीं तब तक पढ़ेगा

-


Fetching Ansh Quotes