#sunona
कोई तो ऐसा हो जो खोल दे मन की गिरहे सारी
तह कर के रख दे जो मन की सिलवटें सारी
जो बैठूँ किसी शाम उसके संग दरिया किनारे
कुछ ना कहे पर सुन ले मेरी ख़ामोशी की आहटें सारी-
Ansh
(अंश)
1.4k Followers · 294 Following
ज़िंदगी आ..तुझे मुस्कुराना सिखा दूँ..!
अंशुमान शर्मा, रायपुर, छत्तीसगढ़
Twitter : @anshuman... read more
अंशुमान शर्मा, रायपुर, छत्तीसगढ़
Twitter : @anshuman... read more
Joined 30 January 2018
3 HOURS AGO
19 AUG AT 22:09
#sunona
क्या भरोसा कीजिए उसकी बात का
जिसे होश ही नहीं दिन और रात का
कभी कुछ कहता कभी कुछ सुनता
क़ीमत क्या ऐसे लोग से संवाद का
नेवले ने साँप की जान बख़्शते हुए कहा
मत भरोसा करना कभी आदमी जात का
मैं उसी मील के पत्थर पर बैठा हुआ हूँ
उसने किया था वादा यहीं मुलाक़ात का
जिन्हें रुआब है पैसों का बहुत बताओ उन्हें
बंद होते ही आँखें हो जाता आदमी ख़ाक का-