Ansh   (अंश)
1.4k Followers · 294 Following

read more
Joined 30 January 2018


read more
Joined 30 January 2018
3 HOURS AGO

#sunona
कोई तो ऐसा हो जो खोल दे मन की गिरहे सारी
तह कर के रख दे जो मन की सिलवटें सारी

जो बैठूँ किसी शाम उसके संग दरिया किनारे
कुछ ना कहे पर सुन ले मेरी ख़ामोशी की आहटें सारी

-


22 HOURS AGO

#sunona
उसने सीख तो लिया लाँघना घर की देहरी को
ज़हन की खिड़कियाँ खोलना सीखना बाक़ी है

है एक शख़्स जिसे ख़ुद से लड़ते ज़माना हुआ
उस शख़्स को जमाने से लड़ना सीखना बाक़ी है

-


YESTERDAY AT 9:19

#sunona
उदासियाँ हैरान रहती है मेरे ख़ुश होने पर
ग़मों को छुपाने का हुनर हमें बख़ूबी आता है

चोट पे चीखें मार के रोने की आदत नहीं रही
ज़ख़्मों को सजाने का हुनर हमें बख़ूबी आता है

-


21 AUG AT 7:33

#sunona

फ़िर किसी नई राह मिलते हैं

-


20 AUG AT 17:23

#sunona
लड़कपन से सीख रखा है ग़मों को छुपाने का हुनर
अमा ये दो-चार तकलीफ़े मेरा क्या बिगाड़ लेगी

कब तक चलूँगा तेरे मुताबिक तेरे तौर तरीक़े पर
ज़िंदगी तू मुझसे ख़फ़ा होगी तो क्या बिगाड़ लेगी

-


20 AUG AT 15:21

#sunona
कहाँ खो गए एहसास मेरे
कभी जो रहते थे साथ मेरे

ये जो खला है ना वहाँ पर
कभी रहते थे ख़्वाब मेरे

ये चाँद सितारे नदी झरने
सब समझते थे जज़्बात मेरे

मैं उसे रक़ीब को सौंप आया
ऐसे हो गए थे हालात मेरे

उसी ने साथ छोड़ दिया जो
नाम जपते थे दिन रात मेरे

-


20 AUG AT 13:06

#sunona
मेरी परेशानियों पर वो कंसर्न शो कर के चुप
उसकी उदासी पे मैं चिंता ज़ाहिर कर के चुप

होती है गुफ़्तगू दोनों के दरमियाँ कुछ इस तरह
वो अपनी बात कह के चुप मैं अपना बयाँ कर के चुप

-


19 AUG AT 22:09

#sunona
क्या भरोसा कीजिए उसकी बात का
जिसे होश ही नहीं दिन और रात का

कभी कुछ कहता कभी कुछ सुनता
क़ीमत क्या ऐसे लोग से संवाद का

नेवले ने साँप की जान बख़्शते हुए कहा
मत भरोसा करना कभी आदमी जात का

मैं उसी मील के पत्थर पर बैठा हुआ हूँ
उसने किया था वादा यहीं मुलाक़ात का

जिन्हें रुआब है पैसों का बहुत बताओ उन्हें
बंद होते ही आँखें हो जाता आदमी ख़ाक का

-


19 AUG AT 7:54

#sunona

और क्यूँ भाग रहे हो
पाना चाहते हो ख़ुद को
दुनिया से भाग रहे हो..

-


18 AUG AT 7:38


#sunona
ख़ुद को आवाज़ देते रहिये ज़िंदगी सुनेगी ज़रूर
ख़ुद पे प्यार लुटाते रहिये तिशनगी मिटेगी ज़रूर

-


Fetching Ansh Quotes