Ansh   (अंश)
1.4k Followers · 294 Following

read more
Joined 30 January 2018


read more
Joined 30 January 2018
6 HOURS AGO

#sunona
जीवन को कुछ ऐसे भी आसान बनाया है मैंने
जब जो जहाँ जैसा मिला उसी के हो लिए

एक सिक्के के बस दो ही पहलू होते हैं सो
ख़ुशी मिली तो हंस पड़े जो ग़म मिला तो रो दिए

-


YESTERDAY AT 12:09

#sunona
आईना देखता है हैरत से मुझको, पूछता है
मायूस चेहरे में मुस्कुराहट कहाँ से लाते हो

-


YESTERDAY AT 6:50

#sunona
सामाजिक सरोकार है ज़रूरी
इसलिए स्वतंत्र विचार है ज़रूरी
लोक हित में जो बेहतर हो
वो कहना है ज़रूरी
अगर कहीं दिखे विचलन
तो लिखना है ज़रूरी
हमारा लिखना पढ़ना और कहना
ही ताक़त है हमारी
स्वतंत्र अभिव्यक्ति ही
पहचान है हमारी..

-


2 MAY AT 19:10

#sunona
मिला जो कुछ भी तुमसे वो हमेशा कम लगा
कभी वक़्त पे वक़्त ना मिला तो
कभी एहसास पे दुनियादारी भारी पड़ी..

हम हुए भी आपके हम रहे भी आपके
कभी अलग होने का सोचा भी तो
ख़याल पे दिल की अदाकारी भारी पड़ी..

सजाया जब भी फ़ुर्सत ने ज़िंदगी को
कभी ज़िम्मेदारी ने बढ़ाई बेचारगी तो
कभी मन पे समझदारी भारी पड़ी..

कभी आया जो ग़ुस्सा तो इंस्टा ब्लॉक किया
सोचा जो नंबर डिलीट करने का तो
ज़हन पे वफ़ादारी भारी पड़ी..

-


2 MAY AT 13:56

#sunona

कुछ उम्मीदें तुमसे भी है
कुछ यक़ीन तुमपे भी है
वक़्त, कैलेंडर पे सिर्फ़ तारीख़
और महीना ही नहीं बदलता,
भरोसा और दिलासा भी बदलता है
सो प्रिय मई,
तुम तो बदलोगे ही तय है, पर
अपने संग मुझे भी बदल देना
सुना है वक़्त के साथ चलने से
जीवन आसान रहता है..।।

-


2 MAY AT 7:36

#sunona
स्याह दुःख बिखरा पड़ा था मन के आसमान पे
उज्जर उम्मीद की इक रोशनी भी वहीं छिटकी पड़ी थी

-


1 MAY AT 15:09

#sunona
जब भी तुम मुझसे दूर रहती हो तो मेरे बहुत करीब रहती हो
मेरा तुम्हारे नज़दीक आना तुम्हें मुझसे और दूर कर देता है

-


1 MAY AT 7:14

#sunona
बीत गया अप्रैल भी यूँ ही ऊँघते सुस्ताते
ना कोई गुल खिला ना कोई हलचल हुई

-


30 APR AT 7:31

#sunona
सब कुछ तो है यहाँ
यहाँ कितनी मुस्कराहटें हैं
यहाँ फूल पत्ती पेड़ पौधे
नदी पहाड़ और झरने हैं
है सुंदर सुंदर लोग यहाँ
है साज़ और सोज़ यहाँ
ये दुनिया बेहद ख़ूबसूरत है
हम एक दूसरे की ज़रूरत हैं
गर चाहते है मंज़र का लुत्फ़ मिलता रहे
तो जीवन की गति थोड़ी मद्धम रखा करें

-


29 APR AT 12:48

#sunona
उसकी चिड़चिड़ाहट की वजहों से वाक़िफ़ हूँ
बिछड़ने के पहले वो थोड़ा अनमना हो जाता है

-


Fetching Ansh Quotes