A women can leave you
because you don't have a job
The same women can also leave you
because you are too busy with your job.-
Ansh
8 Followers · 1 Following
Joined 6 June 2019
11 DEC 2020 AT 20:46
31 JUL 2020 AT 7:15
जो नाम कभी केवल अक्षरों का समूह सा लगता था
अब उस नाम के सामने आने से
दिल में एक तस्वीर सी बन जाती है-
16 JUN 2020 AT 12:24
आखिर क्यों ?
आखिर क्यों वे लोग मिलते हैं
जिनका बिछड़ना पहले से ही तय होता है
आखिर क्यों उनसे बातें होती है
जब एक दिन अलविदा कहना तय होता है
आखिर क्यों वे अजनबी आदत सी बन जाते हैं
जब यह आदत छूटना तय होता है
आखिर क्यों उनसे एक बेनाम सा रिश्ता जुड़ता है
जब यह रिश्ता टूटना तय होता है
आखिर क्यों उनसे मिलकर अच्छा लगता है
जिनका बिछड़ना पहले से ही तय होता है
तुम कितनी भी कोशिशें कर लो उन्हें मनाने की,
उन्हें रोकने की, उस बेनाम से रिश्ते को बचाने की
तुम्हारी सारी कोशिशों का विफल होना तय होता है,
क्योंकि शायद कुछ लोगों का जिंदगी में यूं आकर
जाना ही तय होता है
-