कुछ बातें अनकही, अनसुनी ही रह जाए,
तो शायद ये ज़िंदगी भी आसां हो जाए....-
दिल से पढ़ोगे,
दिल से जुढ़ोगे........
Inspired
Inspiring
Takalluf se taaruf tak Ka raast... read more
वो इंकार करे तो,
इंतज़ार करो,
वो इकरार करे तो,
ऐतबार करो,
मोहब्बत जिस शक्स से करो,
उस पर इख्तियार करो.....-
अजीब कश्मकश भरी जिंदगी हैं,
ख़ुद से लड़ रही हूं,
हालातों से,
दुनियां से,
या जिंदगी से.....-
जिस्मों का खेल ना जानी,
मोहब्बत मेरी रूहानी,
हम चाहते रहे उनकी रूह को,
वो करता रहा हराते पूरी अपनी जिस्मानी.........-
कुछ ख़्वाब, ख्वाहिशें एक पल की अच्छी लगती है,
आजकल की मोहब्बत रूह से नहीं,
जिस्मों से चलती है.......-
आ ज़िंदगी तुझसे कुछ गुफ्तगू की जाए,
जो ज़ख़्म दिए तूने,
आज उनका हिसाब किया जाए!-
होता होगा नशा लोगो को मंज़िलो का ,
मुझे तो तलब राहों की है........-
होता होगा नशा लोगो को मंज़िलो का ,
मुझे तो तलब राहों की है........-
यूं तो ख़ुदा मेरे हर सवाल का जवाब देता है,
सिवाय उस से जुड़े इक सवाल से,
शायद वो भी मेरी मोहब्बत को आजमाना चाहता है..........-