और क्या तुझे ए ज़िंदगानी चाहिए,
आरज़ू कल आग की थी, आज पानी चाहिए।
ये कहाँ की रीत है, जागे कोई सोये कोई
रात सबकी है तो नींद सबको आनी चाहिए।-
मुझ सूखी बंजर जमीं को तर कर जाती हो,
तुम आती हो तो इस मकान को भी घर कर जाती हो।
-
पास ना होकर भी बहुत पास हो मेरे
तुम हर सांस में, हर एहसास में हो मेरे
मान लिया तुम्हें रहनुमा लिए बिना कोई फेरे,
तुम धधकती आग हो, दिल का राज़ हो मेरे।
-
मैं तेरी साड़ी का पिन होना चाहता हूँ।
लगने से पहले होंठों से दबना चाहता हूँ।-
Falling in love was the most beautiful experience i ever HAD...
Grabbing you first time in my arms made me almost MAD...
Kissing your lips was like a breeze reviving a
"FLOWER'S FADE"
Your existence in them was so beautiful that i could never FORGET...
Luuvvuhhh... Forever...
-
हर एक चेहरे में उनको देखता हूँ,
कुछ यूँ अपनी दुनिया कर ली है मैंने.....
नही है दिल पर अख्तियार उनका,
था तो दिल उनका, हुकूमत कर ली है मैंने।-
तुम्हे हम कितना हैं mi$$ करते ये अब बताएं हम कैसे,
सपनो में तुम्हें कितना हैं ki$$ करते ये अब बताएं हम कैसे,
दिल धड़कने को बंद सा कर देता जब आती हैं यादें तुम्हारी,
मुझे जीने को जरूरत है तुम्हारी , ये तुम्हें अब बताएं हम कैसे..❤️
-
Kuch der ki thi khamosi fir kaano me shor aa gya...
Arre unke to din aaye the....apna to daur aa gya...-
तू सूरज की धूप है,
मैं सर्दी की हूँ सुबह....
मेरे हर एक मर्ज की तू है दवा.....
मैं जब भी देख लू
तुझे करीब से
लगे कि मिल गया है मेरा खुदा
तू पूरा चांद है
मैं सागर की लहर
जैसे कोई तूफां उठे
छू लूं तुझे अगर....-
कहने को तो तुझ पर पूरी किताब कह दूँ,
पर औकात ही नहीं नज़्मों ग़ज़लों की जो तुझको
इनमें समेट लूँ,
कह के तो गालिब भी ना बयां कर सके खूबसूरती तेरी,
तो क्यों ना "मेरा जहां" कह कर तुझको अपनी ज़िन्दगी का खिताब कह दूँ।
Aryan Tripathi-