प्यार कर के निभाना इतना भी मुश्किल नहीं होता
अगर दोनो की चाहत एक जैसी हो,
बुरा वक्त किसी का भी आ सकता है....बस एक दूजे के साथ रहना है,
लोग कहेंगे ... लोग हसेंगे....लोग तर्क भी देंगे।
.….........
अगर प्यार है तो वो फिर भी साथ रहेंगे।-
दिल की बात जुबां पर आईं है,
कुछ आप को बताती हूं
कुछ आप बता देना।
कुछ ... read more
जिंदगी में इतना कुछ गलत हो रहा है की....समझ में नहीं आ रहा
मेरे साथ गलत हो रहा है या मैं ही गलत हूं।-
पता नही...
क्या हो गया है मुझे....
बातें तुमसे करनी है और तुम्हें कुछ बताना भी नहीं है।
-
क्यों, कैसे, मेरे साथ ही क्यों?????
जैसे सवाल उठाते है मन में... जब कोई अपना धोखा दे जाता है....
सवाल हजार है लेकिन जवाब बस एक ही है....."sorry"...
लेकिन क्या करू उस sorry का.... जो सब कुछ एक पल में बर्बाद कर गया।-
मेरी भी ख्योइश थी...
मुझे भी कोई बहुत प्यार करे,
मुझमें उसे अपनी दुनिया दिखे
मुझे भी कोई हक से कहे वो मेरी है
उसमे हो इतनी हिम्मत की
मेरे लिए किसी से लड़ जाए,
उसे कोई भी problem हो वो सबसे
पहले मुझसे से कहे,
वो रहे किता भी उदास
उसको सुकून मिल जाए मेरे पास आने पर,
लेकिन कहते है न हर किसी के ज़िन्दगी में ऐसा प्यार नहीं होता..
और अगर होता भी है तो उसे कह नहीं सकती
अपना प्यार जाता नहीं सकते,
चाह कर भी उसकी सुकून बन न सकती,
खुदा से मांगा था उसे लेकिन पता नहीं था
मुझे मिलकर भी मेरा ना होगा।
लगता है खुदा मेरी भी सुनता है
लेकिन गलत वक्त पर सुन लिया है।-
कुछ बातें .....कुछ रिश्ते की तरह होती हैं,
अधूरी ही अच्छी लगती है.........।-
हां... आपने सच कहा मैं बदल गया हूं,
हां... मैं आप से बात नहीं कर पता,
हां... मैं पहले जैसे आपसे बातें share नहीं कर पता,
हां... मैं हूं गलत ,
आप ही बताओ ...
मैं अपनी जिम्मेदारियां समझने लगा हूं ,
मैं.. अपने, आपके और मां पापा के लिए सोचने लगा हूं ये गलत है क्या…..।
हां मुझे पता है आप नाराज है मेरी बेवकूफियो पर…. लेकिन सच कहूं तो ये attitude मैंने आपसे ही सीखा...की इतनी तरक्की करो की जलने वाले और जलते रहे।
मैंने आपसे काम करने का जुनून सीखा है...
मैने पापा को हमारे लिए बिना छूटी लिए काम करते देखा है,
मां को मैंने घर और बाहर दोनों के काम संभालते देखा है...।
और ये सब मुझसे अब नहीं देखा जाता
इसलिए मैं खुद के लिए भी वक्त नहीं निकलता ...सोचता हूं आज काम कर लेता हूं कल आपलोग के साथ सुकून के दो पल जी लूंगा...।
इस सुकून के लिए मुझे आज की नाराजगी शहनी पड़ेगी... माफ करना ,
लेकिन कुछ और दिन की बात है....miss u ❤️-
बिहारी 90% love story
1. हम कभी सोचे ही नहीं थे की हमको उससे प्यार
हो जायेगा।
2. ऊ ना सब जयसन ना है।
3. भाक! ऊ त हमको time ही ना देता है।
4. हमको पता है, ऊ हमको कभी धोखा ना दे
सकता।
5. ऊ ना बहुते busy रहता है, हमको सके ही हो
रहा है।
6. प्यार कीये है कोई मजाक थोड़ी किए है, मरते
दम तक उसके साथ रहेंगे।
7. क्या ही बोले तुमको हमरा caste ही एक ना है,
घर में जान गया तो मार ही देगा हमको।
8. हम अपना family को ना छोड़ सकते।
9. हमरा शादी है कल आना तुम, लड़का govnt.
Job में है ( bf को शादी का कार्ड)।
10. Love story end.. 🤭🙂
Bihari style ❤️-
मुझे अच्छा लगता है stranger से बात करना,
हां... अच्छा लगता है।
क्योंकि मुझे अलग – अलग लोगो से मिलना उनसे बातें करना अच्छा लगता है।
और सबसे खास बात होती है की.....
ये stranger हमें judge करने के लिए बैठे नही होते... उनके साथ बात करने के बाद दिल थोड़ा हल्का हो जाता है, उनका भी और हमारा भी।😉
सफर भी अच्छी गुजर जाती है...एक अच्छे याद के साथ.
क्योंकि मेरा मानना है ," जिन्दगी का भरोसा नहीं, जिससे मिलो उसके जिंदगी का यादगार पल बन जाओ"।-