Annujeet Kumari   (Teri_meri_battien)
38 Followers · 18 Following

read more
Joined 21 September 2018


read more
Joined 21 September 2018
13 DEC 2023 AT 22:09

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर
पता नही क्यों अनजाने में एहसास हो रहा है की
मैं आपकी हो नही सकती अच्छा लगा वजह जान कर
मालूम होता है की सफर मुश्किल हैं लेकिन मेरी चाहत में काटें नही हैं चुभन नही है
प्यार और प्रेम से निभाना इससे मैं झर जाऊंगी फूल बन कर, मैं पिघल जाऊंगी मोम बन कर ।।

-


16 AUG 2023 AT 1:48

वक़्त की पाबंदी हो तो कोई पैगाम देते जाना
ना हो वापिस आने का इरादा तो आराम देते जाना
रहूँगा तेरे इंतज़ार में है मुझको ये यक़ीन रखना
हो अपनी यादों से दूर तो इलज़ाम देते जाना
तेरे सितम भी दिल को खूब भाते है
मेरे सनम जाते-जाते फिर कोई ज़ख्म - ए - इनाम देते जाना

हाथों में हाथ रख के दिए बहुत ही नाम
मुझे अब इस जुदाई के आलम में भी कोई नाम देते जाना
बे-रूखी से जाना तेरा सहा ना जायेगा ,
आंखों में आंखें मिला कर एक करम की नज़र झूठा ही सही सलाम देते जाना ।

-


16 AUG 2023 AT 1:44

खता थी मेरी
खता थी मेरी जो आपके सामने इश्क़-ए-इज़हार किया।
आपसे मिले दर्द को आपके ही आगे जाहिर हर बार किया।
कब से हूं मैं बैठी तेरे रास्ते में सिर्फ एक आरजू लिए हुए.
ना दी कोई राहत ना किया कोई करम हर बार इंकार किया।
हर बार दुखा देते हैं वो दिल मेरा करके नज़रंदाज मुझे,
सोचती हूं पूछू उससे कभी
ऐसा भी क्या मैंने मेरे यार किया।
नाज नखरे सभी कुबूल उसके उसके सितम भी हैं गवारा,
जैसा ना किया किसी ने भी उस कदर तुझसे प्यार किया।
होंगे कई किस्से मुहब्बत के दीवानों के इश्क के मारों के,
हम तो वो हैं जिसने बिना इजाज़त के भी तेरा इंतजार किया।
लगे जैसे लगी है मेरी ही नज़र मेरे इश्क़ को ,मेरे इस प्यार को,
बेहद किया था जिक्र गुमान भी हमने इसपे बेशुमार किया ।

-


28 JUL 2023 AT 21:22

ये जो हम खुश दिखाई देते हैं ना हमारा हुनर है हकीकत नहीं

-


29 MAY 2023 AT 23:19

क्या मिला मुझसे दूर रह कर
लोग आज भी तुझे मेरी
मोहब्बत कहते हैं।

-


10 APR 2023 AT 19:32


क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।



-


10 APR 2023 AT 19:30


कभी कभी नाराजगी,
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।





-


10 APR 2023 AT 19:28


बेशक जो जितना खामोश रहता है 
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.





-


10 APR 2023 AT 19:25

आँखें थक गई है
आँखें थक गई है
आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

-


10 APR 2023 AT 19:23

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

-


Fetching Annujeet Kumari Quotes