उस दौर से भी गुजरे हैं हम ,,
जब message type करते करते आंसू
Screen पर गिरे हैं ।।-
Annu Roy
(Aññu Rōy)
0 Followers 0 Following
Joined 22 December 2021
27 JUL 2022 AT 11:46
14 FEB 2022 AT 19:02
हमें तो प्यार के दो Lafz भी ना नसीब हुए,
और बदनाम ऐसे हुए जैसे Ishq के badshah थे हम.....😞💔🥀-
10 JAN 2022 AT 20:42
जैसे तुमने मुझे ठुकराया था
वैसे कोई किसी को
ठुकराता नही होगा
मैं जैसे रातो तुम्हे पुकारता हूं
वैसे कोई बच्चा अपनी मां को भी पुकारता नही होगा
कि घाव ऐसा दिया की कभी भर नही पाए हम
तुम्हारे जैसा इश्क चाहकर भी कर पाए हम
और तुमने तो कब का रिहा कर दिया था मुझे
लेकिन तुम्हारे पिंजरे से निकलकर भी
उड़ नही पाए हम
कि तुम्हारे बाद अब तुम्हारे यादों की गुलामी करते है
जिंदा रहकर हम जिंदगी पर मेहरबानी करते है
कि अब जब तक जिएंगे तुम्हारे यादों के सहारे रहेंगे
तुम तो जाकर गैरों की हो गई
हम तुम्हारे थे और तुम्हारे रहेंगे..!!
-
3 JAN 2022 AT 22:50
छोटी छोटी बातो पर
ज़िद करने वाली,आज अकेले
में रोना सिख गई,देख मां तेरी
बेटी अब बड़ी हो गई!!-