Annu Roy   (Aññu Rōy)
0 Followers 0 Following

Joined 22 December 2021


Joined 22 December 2021
27 JUL 2022 AT 11:46

उस दौर से भी गुजरे हैं हम ,,
जब message type करते करते आंसू
Screen पर गिरे हैं ।।

-


14 FEB 2022 AT 19:02

हमें तो प्यार के दो Lafz भी ना नसीब हुए,
और बदनाम ऐसे हुए जैसे Ishq के badshah थे हम.....😞💔🥀

-


10 JAN 2022 AT 20:42

जैसे तुमने मुझे ठुकराया था
वैसे कोई किसी को
ठुकराता नही होगा
मैं जैसे रातो तुम्हे पुकारता हूं
वैसे कोई बच्चा अपनी मां को भी पुकारता नही होगा
कि घाव ऐसा दिया की कभी भर नही पाए हम
तुम्हारे जैसा इश्क चाहकर भी कर पाए हम
और तुमने तो कब का रिहा कर दिया था मुझे
लेकिन तुम्हारे पिंजरे से निकलकर भी
उड़ नही पाए हम
कि तुम्हारे बाद अब तुम्हारे यादों की गुलामी करते है
जिंदा रहकर हम जिंदगी पर मेहरबानी करते है
कि अब जब तक जिएंगे तुम्हारे यादों के सहारे रहेंगे
तुम तो जाकर गैरों की हो गई
हम तुम्हारे थे और तुम्हारे रहेंगे..!!

-


3 JAN 2022 AT 23:26

हर एक खैरियत पूछने वाला आपकी खैरियत
नहीं चाहता जनाब!!

-


3 JAN 2022 AT 22:50

छोटी छोटी बातो पर
ज़िद करने वाली,आज अकेले
में रोना सिख गई,देख मां तेरी
बेटी अब बड़ी हो गई!!

-


23 DEC 2021 AT 21:31

अगर मैं हूं
नफ़रत के काबिल....
तो सोचिए मत
शौक से किजिए....

-


22 DEC 2021 AT 18:31

उम्र मत देखिये जनाब
दम पूरा सिस्टम हिलाने का
रखते हैं।

-


Seems Annu Roy has not written any more Quotes.

Explore More Writers