अणु प्रिया🇮🇳   (अणु प्रिया❀🇮🇳)
1.1k Followers · 56 Following

read more
Joined 16 February 2020


read more
Joined 16 February 2020

घर की दहलीज से बँधी लड़कियाँ,
जब प्रेम में पड़ती हैं.... तभी हो जाता है क्रांति का आरंभ।

-



......

-



........

-



......

-



.........

-



लगन के दूसरे दिन ही
श्वेत वस्त्र धारण करने वाली लड़कियां
हरसिंगार के पुष्प सी होती हैं!
और उनके प्रेम में पड़े लड़के,
पुष्प के केंद्र का पीला रंग!
•••
सुनो प्रेम...!
तुम हर संभव तलाशना....
हवन कुंड में भस्मित प्रेमिका की हंसी!
उनके श्वेत वस्त्र में छुपा सप्तरंग!
उनके होंठों में बसा बोगनवेलिया का गुलाबीपन
और उनके पैरों से अदृश्य होती गुलमोहर की लाली!

मैंने सुना है...
हरसिंगार के प्रेम में पड़े लड़के
होते हैं शिव का ही अंश!
जिनके स्पर्श से प्रेमिकाएं पाती हैं सती सा गौरव!
वे सामाजिक कुरीतियों से डरते नहीं,
लड़ते हैं।

-



सर्वप्रथम किसने कहा होगा....
तारे तोड़ लाने को?
किसने किया होगा
चांद को जमीं पर लाने का हठ?
मैं नहीं जानती!
यक़ीनन वो रही होगी
किसी की बेटी या कोई अल्हड़ सी प्रेमिका
मैंने सुना है...
एक सच्चे प्रेमी में होते हैं
पिता के गुण।।

अनुशीर्षक में पढ़ें...

-



जानते हो...!
तुम्हारे जाने के बाद भी
सारे मौसम बिल्कुल वैसे ही थे,
बिल्कुल समय पर होता था
ऋतुओं का आगमन!
और सदैव मेरे साथ ही रहता था
बाबा और तुम्हारा प्रेम!






अनुशीर्षक में पढ़ें...

-



प्रेम गीत
और प्रेम से भरे लड़कों पर
किसी एक का अधिकार होना अच्छी बात नहीं।
ये सभी बंजर हृदयों के हिस्से जाने चाहिए।
(शेष अनुशीर्षक में...)

-



तुम कहते हो,
किसी भी चीज के पाने और खोने की जगह
निर्धारित करता है...ईश्वर!
बचपन की पेंसिल हो या
पाँचवीं में गुम हुई अक्षरतूलिका...
यहाँ तक कि झुमकों का बरेली में खोना भी....!

कक्षा हो, कोई स्थान हो
या हो कोई भी शहर...
सुख और दुःख की ही भांति चलता रहता है
पाना और खोना भी!
शहर की खूबसूरती याद रहे ना रहे
याद रहती है तो...
छोड़ती और हमें थामती हथेलियाँ!
•••
और फिर तभी!
दून की वादियों में यूँ ही चलते चलते!
पाने और खोने का मर्म समझाते हुए
तुमने छोड़ दी मेरी कलाई भी।

-


Fetching अणु प्रिया🇮🇳 Quotes