अब की बार
अब की बार ख़ुद की खुशी को चूरा कर लाया हूं मैं
सारे गमों को बेहोशी की दावा पीला कर आया हूं मैं ।
नहीं पता मंजिल का लेकिन नई राह पर चलने का हौसला जुटा कर लाया हूं मैं ।।
अब की बार बंदिशों को डिब्बे में बंद कर
अपनी ख्वाहिशों को आजादी के नए पंख लगा कर लाया हूं मैं।
अब की बार मन में जीत का जज़्बा जगा कर आया हूं मैं ।
हारने की सोच को आग में जला कर आया हूं मैं।।-
A Girl with strong thoughts
ज़रा संभल कर रहा करो यारो इस दुनिया से क्योंकि ,
आदमी की बनाई हुई चीजें इतनी जल्दी नहीं बदलती ,
जितनी जल्दी आदमी खुद बदल जाता है ,
एक पल में आपके साथ और दूसरे पल में ख़िलाफ़ हो जाता है ।।-
हथियारों को तो ऐसे ही बदमान कर रखा है ,
असल में ना भरने वाले घाव तो अपनों के
" अल्फा़ज़" देते हैं ।-
चलो मान लिया हंसना एक अच्छी दवा है ।
मगर दूसरों की तकलीफों पर नहीं ।।-
मुझे इंसानों से ज्यादा तारों से गुफ़्तगू करना पसंद है ,
हाल - ए - दिल बयां भी हो जाता है ,
और कोई मजाक भी नहीं उड़ाता।-
दुनिया शब्दों को ही नही समझती
और लोग ख़ामोशी को समझने
वाले की तलाश में है ।।-
दीपावली पर
पटाखो के शोर से ज्यादा
दियो की जगमगाहट
मन को सुकून देती हैं।-
वे लोग मेरे लिए बहुत मायने रखते है।
जो सही समय पर मेरे सामने आईने रखते है।-
Jindagi Bigg boss 14 ki tare ho gai h
Kab scene palat jaata h
pta hi nahi chalta
🤷🤷-
जब मैं खुश होती हूं
तो वो भी खुश होता है ।
मैं बात आईने की कर रही
हूं इंसान की नहीं ।।-