खुशनुमा सा एक एहसास रहा वो कभी दूर रहा कभी पास रहा
उसके आने से जो खिल जाए वो हर लम्हा कुछ खास रहा।-
📯 Listening music,
📒 Reading stories.
🧚Born on- 5dec.
🔥Nick name... read more
चलो आज
जरा हिंदी हिंदी
खेल लिया जाए,
समाज तुम्हें
हिंदी विरोधी समझे
इससे पहले स्टेटस
लगा लिया जाए।
थोड़ा औरों को
तो थोड़ा अपने में
दिखा लिया जाए।
फिर गूगल पे सर्च
हिंदी दिवस का
अर्थ किया जाए।-
Happy birthday! I hope all your birthday wishes & dreams come true.🥳🎊🎉🎁🎂
-
बड़े आजाद ख्याल से लग रहे हो,
पर कुछ तल्ख मिजाज से लग रहे हो।
खामोशी में जब एक शोर मचाती है रातें,
तुम मुझे उस चीखती रात से लग रहे हो।-
जहन्नुम बन गई है साली जिंदगी हमारी
मरने से डर लगता है और जीने को दिल नहीं करता🤐😬-
अगर लिखना है गजल उसकी खूबसूरती पर
फिर नंबर क्या मायने रखता है किसी कॉपी पर-
जो सपनों में भी हमारी
खुशियों की वजह हुआ करते थे,
वो आज हमें यु बेवजह ठुकरा गए।-
हालांकि उसने भाव नहीं दिया वो बात अलग है
मगर हां,,मैंने उसे लाइक बचपन से ही किया है-
ये ऐतबार नहीं होगा।
तेरा इंतजार नहीं होगा।
प्यार करते कई दफा हैं,
मगर बेपनाह नहीं होगा।
हर बार नहीं होगा,
मुझसे इकरार नहीं होगा।
इजहार ए मोहब्बत दरमियां,
अब मेरे यार नहीं होगा।-